जयपुर। चौमूं बस स्टैंड स्थित नगरपालिका (Municipality) के सामने एमवीएस फाउंडेशन ट्रस्ट कार्यकर्ताओं द्वारा चौमूं की बेटी मनीषा बागड़ा को राजस्थान महिला हॉकी टीम (Rajasthan Women’s Hockey Team) की कप्तान (Caption) बनने पर बधाई एवं शुभकामनाओं के साथ दुपट्टा एवं पुष्प माला भेंट करके स्वागत एवं सम्मान किया।
एमवीएस फाउंडेशन ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष कन्हैया लाल सैनी ने मनीषा बागड़ा को राजस्थान महिला हॉकी टीम (Rajasthan Women’s Hockey Team) की कप्तान बनने पर बधाई एवं शुभकामना देकर स्वागत एवं सम्मान करते हुए बताया कि मनीषा बागड़ा ने चौमूं क्षेत्र के साथ राजस्थान का नाम रोशन किया है और ऐसे अवसर पर देश की गौरवशाली बेटियों का मान-सम्मान जरूरी है, देश की बेटियों को आगे आकर क्षेत्र एवं देश का नाम रोशन करना चाहिए, देश की नारी देश का सम्मान है,
राजस्थान महिला हॉकी टीम (Rajasthan Women’s Hockey Team) की कप्तान मनीषा बागड़ा ने स्वागत कार्यक्रम के लिए एमवीएस फाउंडेशन ट्रस्ट कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया और बताया कि राजस्थान (Rajasthan) की बेटियों को खेल के क्षेत्र में आगे आना चाहिए और प्रदेश एवं क्षेत्र का नाम रोशन करना चाहिए ।
इस मौके पर उपस्थित रहे एमवीएस फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष कन्हैया लाल सैनी, उपाध्यक्ष रामकिशोर सैनी, हिंदू रक्षक दल के राजेश गोरा, कुंदन सिंह शेखावत, आदित्य सैनी, गणेश सैनी, विनोद कुमार सैनी, घनश्याम गुलिया, मोनू शर्मा, एवं क्षेत्रवासियों सहित मनीषा बागड़ा को राजस्थान महिला हॉकी टीम (Rajasthan Women’s Hockey Team) की कप्तान बनने पर बधाई शुभकामनाओं के साथ स्वागत किया ।