सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह: अलग अलग 5 समाजों के जोड़ें बने हमसफ़र; सामाजिक समरसता का एक प्रयास

सेवा भारती समिति द्वारा आयोजित सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह (All-caste Mass Marriage Ceremony)  आज बालिका आदर्श विद्या मंदिर में संपन्न हुआ।
सेवा भारती समिति द्वारा आयोजित सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह (All-caste Mass Marriage Ceremony) आज बालिका आदर्श विद्या मंदिर में संपन्न हुआ।

जयपुर। सेवा भारती समिति (Seva Bharti Samiti) द्वारा आयोजित सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह (All-caste Mass Marriage Ceremony) आज बालिका आदर्श विद्या मंदिर में संपन्न हुआ। विनायक पूजन के पश्चात बारात खंडेलवाल धर्मशाला से प्रातः 9:00 बजे बैंड बाजे और लवाजमा के साथ गढ़ गणेश मंदिर से प्रारंभ होकर बस स्टैंड, लक्ष्मीनाथ जी चौक, चौपड़, मेठी शेरवानी की गली से होते हुए बालिका आदर्श विद्या मंदिर स्थित विवाह स्थल पर प्रातः 11:00 बजे पहुंची।

मार्ग मे बारात का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया । रास्ते में बाराती नाचते ,झूमते व आतिशबाजी करते हुए आए । तोरण के पश्चात वर वधू का स्टेज पर फोटो सेशन एवं आशीर्वाद का कार्यक्रम हुआ। इसके बाद अतिथियों व आमजन ने प्रीतिभोज किया ।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

दोपहर 1:15 बजे आचार्य पंडित महेश शास्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चार से फेरे करवाएं। सेवा भारती के आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने अलग अलग समाजों के 5 जोड़ों के हमसफ़र बनने पर आशीर्वाद देकर विदा किया। कार्यक्रम में सेवा भारती के क्षेत्रीय संगठन मंत्री मूलचंद सोनी ने संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन सामाजिक समरसता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है तथा समाज में ऐसे आयोजन समाज को एकता के सूत्र में बांधने के लिए आवश्यक है।

कार्यक्रम में सेवा भारती के प्रांत संगठन मंत्री द्वारका प्रसाद, विभाग मंत्री मदन कुमावत, जिला मंत्री कानाराम प्रजापत, जिला अध्यक्ष नंदकिशोर कूलवाल, संयोजक धर्मेंद्र शर्मा के अतिरिक्त सेवा भारती के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कार्यक्रम में आशीर्वचन के लिए जगतगुरु अवध बिहारी देवाचार्य वीर हनुमान धाम सामोद, नरसिंह पुरी महाराज उदयपुरिया, मानदास स्वामी महाराज, बंशीधर कुलदीप महाराज उपस्थित थे।

इसके साथ ही आयोजन समिति के कार्यकर्ता अटल मेठी प्रबंध संयोजक, एवं बीना खुटेटा महिला संयोजक ने कार्यक्रम को व्यवस्थित किया। कार्यक्रम में विधायक रामलाल शर्मा, चेयरमैन विष्णु सैनी, पूर्व चेयरमैन आशीष दुसाद, छुट्टन यादव, सुरेश विजयवर्गीय, अभिषेक सैनी, शंकर गोरा, राजकुमार शर्मा, संदीप शर्मा पार्षद, मुकेश सिद्ध पार्षद, धीरेंद्र सैनी एडवोकेट, विश्वनाथ शर्मा बार एसोसिएशन अध्यक्ष सहित नगर के अनेक गणमान्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या आमजन उपस्थित थे।

वीडियो के माध्यम से देखे पूरी खबर …

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *