
जयपुर। पीने के पानी (Water) को लेकर चौमूं नगरपालिका (Municipality) क्षेत्र के लोगों की परेशानी ख़त्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। किसी न किसी वार्ड के लोग पानी की मांग को लेकर नगरपालिका व जलदाय विभाग (Water Supply Department) के चक्कर लगाते ही रहते है।
आज पानी (Water) की मांग को लेकर वार्ड नम्बर 31 वासियो ने जलदाय विभाग में धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी (Protest) महिलाओं का कहना है कि बोरिंग चालू है लेकिंन हमारी गली में पानी (Water) ही नहीं आ रहा है। 4 – 4 महीने हो गए। टैंकर हमारी गली में आता नहीं क्योकि हमारी गली संकरी है। तो हम लोग पानी कैसे पियेंगे।


महिलाओं का कहना है कि यहाँ तीन बार एप्लीकेशन दे कर गए है लेकिन कुछ भी नहीं हुआ। कुछ भी समाधान नहीं निकाला इन लोगो ने। ये कहते है नगरपालिका जाओ नगरपालिका वाले कहते है उधर जाओ, रोजाना चक्कर ही कटवा रहे है।
रहिस खान का कहना है कि नगरपालिका जाते है तो वो कहते है हमने पी एच डी को अलग कर दिया। अब हम कहा जाए। हम मजदूरी करे या पानी (Water) के ही लगे रहे। जलदाय विभाग कहते टैंकर की व्यवस्था कर रखी जबकि कोई टैंकर नहीं आया। बोरिंग है उसकी भी मोटर खराब रहती है।
पानी (Water) की मांग लेकर वार्डवासियो ने जे ई एन ज्योति सैनी को ज्ञापन सौंप समस्या का जल्द समाधान का आश्वासन दिया।