Karan Deol Wedding: धर्मेंद्र (Dharmendra) के पोते व सनी देओल के बेटे एक्टर करण देओल (Actor Karan Deol) ने शादी रचा ली है। सनी देओल के बेटे एक्टर करण देओल और जाने-माने फिल्मकार रहे बिमल रॉय की परपोती दृशा आचार्य की शादी की फोटोज भी सामने आ गई है। कई फोटोज में वे रस्में निभाते हुए दिख रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक शादी का फंक्शन मुम्बई के ताज लैंड्स एंड होटल में हुआ। करण और दृशा की शादी आर्य समाज के रिवाज से अग्नि के सामने सात फेरे लिए। वहीं शादी का रिसेप्शन भी इसी होटल में होगा।
बता दें कि करण देओल (Karan Deol) ने साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म पल पल दिल के पास के जरिए बॉलीवुड (Bollywood) में डेब्यू किया था और फिर 2021 में वेल्ले फिल्म में भी काम किया। वहीं दृशा के पिता सुमित आचार्य और उनकी मां चीमू आचार्य दुबई में रहते हैं। दृशा अपनी मां की ही एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में बतौर नैशनल प्रोग्राम मैनेजर काम करती हैं।
करण और दृशा रॉय बचपन के दोस्त हैं। दृशा रॉय (Drisha Roy) जमाने के मशहूर फिल्मकार बिमल रॉय की पड़पोती हैं। धर्मेंद्र भी बिमल रॉय की फिल्म बंदिनी में काम कर चुके हैं। दृशा की फैमिली दुबई में रहती है। दोनों ने कुछ समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद अपने घरवालों से रजामंदी ली थी। करण ने सबसे पहले अपनी मां पूजा को दृशा के बारे में बताया था।
बेटे की संगीत सेरेमनी में सनी देओल (Sunny Deol) ने किया था डांस:
शादी से पहले 17 जून को मुंबई के ताज लैंड्स एंड में करण देओल की संगीत सेरेमनी हुई। जहां उनके पिता सनी देओल ने 66 साल की उम्र में जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस दी। उन्होंने स्टेज पर अपनी फिल्म गदर के सुपरहिट गाने मैं निकला गड्डी लेके पर परफॉर्म किया। सेरेमनी का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी पसंद किया जा रहा है।
करण देओल ने अपने इंस्टा अकाउंट पर अपनी शादी की फोटो You are my today and all of my tomorrows ❤️ The beginning of a beautiful journey in our lives. We are overwhelmingly thankful for the abundant blessings and well wishes that surround us! कैप्शन के साथ शेयर की हो जो तेजी से वायरल हो रही है।