जयपुर। चौमूं के श्री वीर हनुमान धाम (Veer Hanuman Dham), सामोद पर्वत, ग्राम- नांगल भरडा में दिनांक 23.4.2024 हनुमान जन्मोत्सव (Hanuman Janmotsav) के उपलक्ष में आयोजित होने वाले मेले की तैयारियों के संबंध में श्रीमद् जगद्गुरू रामानंदाचार्य अवध बिहारी देवाचार्य जी महाराज की अध्यक्षता एवं सामोद थाना अधिकारी धर्मपाल के मुख्य आतिथ्य में मीटिंग का आयोजन किया गया ।
मीटिंग में दर्शनार्थियों के लिए सुगम दर्शन व्यवस्था ,नल, बिजली , चिकित्सा , पार्किंग व्यवस्था , पुलिस जाब्ता, सफाई व्यवस्था के उचित प्रबंधन के लिए विस्तार से चर्चा की गई ।
दर्शनार्थियों की भीड़ को देखते हुए श्री वीर हनुमान जी के दर्शनों के समय में परिवर्तन किया गया है। इस दिन दर्शनार्थियों को श्री वीर हनुमान जी के दर्शन सुबह 3:00 बजे से शुरू किए जाएंगे।
इस मेले (Hanuman Janmotsav) में 50 सीसीटीवी कैमरों की सहायता से आपराधिक एवं संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जावेगी तथा दो करीब 200 स्वयंसेवक मंदिर वव्यवस्था में सहयोग के लिए कार्य करेंगे ।
इस मेले (Hanuman Janmotsav) में विभिन्न स्थानों पर पुलिस जाब्ता तैनात रहेगा। इस मीटिंग में उपस्थित रविंद्र शर्मा, बनवारी शर्मा , हनुमान सिंह नाथावत, प्रकाश सेरावत, श्रवण बर्रा, प्रवीण शर्मा , अभिषेक शर्मा , अटल मेठी, सीताराम बर्रा एवं चौमूं नगर के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 20 सदस्य उपस्थित रहे ।