सीमेंट में सनी एक्ट्रेस का हुआ बुरा हाल, शूटिंग के वक्त ठंड से कांपती हुई आईं नजर!

सीमेंट के लेप से सनी एक्ट्रेस (Actress का हुआ बुरा हाल; शूटिंग के वक्त ठंड से कांपती हुई आईं नजर !
सीमेंट के लेप से सनी एक्ट्रेस (Actress का हुआ बुरा हाल; शूटिंग के वक्त ठंड से कांपती हुई आईं नजर ! Photo: @arjunbijlani

एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral) हो रहा है, जिसमें एक एक्ट्रेस (Actress) शूटिंग सेट पर ठंड (Cold) से कांपती नजर आ रही हैं। ठंड के मारे उनका हाल बेहाल है। उन्होंने अपने शरीर पर सीमेंट का लेप लगा रखा है जिसके चलते सर्दी का असर चार गुना है। अब आप जानना चाहोगे की आखिर वो एक्ट्रेस (Actress) कौन है जिनका ठंड के मारे ये हाल हुआ है।

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी ने शेयर किया है। इस वीडियो में एक एक्ट्रेस सीमेंट जैसा लेप लगाए नजर आ रही हैं। तो स्वभाविक है की ठंड तो लगनी ही है। सर्दी के मौसम और सीमेंट के लेप से ठंड का असर भी चार गुना हो गया जिसके चलते एक्ट्रेस को ठंड से कांपते हुए भी देखा जा सकता है। एक्ट्रेस (Actress) का ऐसा हाल देख उनके फैंस काफी चितिंत नजर आ रहे हैं। वहीं हर कोई ये जानना चाह रहा है कि आखिर ये एक्ट्रेस कौन है, जिसका ये हाल हुआ है। तो आपको बता दें कि वीडियो में ठंड से कांपती नजर आ रही ये एक्ट्रेस और कोई नहीं बल्कि निक्की शर्मा है।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

टीवी शो ‘प्यार का पहला अध्याय शिव शक्ति’ फेम एक्ट्रेस निक्की शर्मा (Actress Nikki Sharma) इस वीडियो में सीमेंट से सनी नजर आ रही हैं। दरअसल, ये वीडियो सीरियल के एक सीन के शूट के दौरान का है जिसे सोशल मीडिया पर शेयर किया गया । सीन में एक्ट्रेस निक्की शर्मा (Actress Nikki Sharma) को सीमेंट से सने हुए रोल प्ले करना था। हालांकि इस दौरान एक्ट्रेस का काफी बुरा हाल होता दिख रहा है। आप देख सकते है कि किस तरह सीमेंट से लथपथ एक्ट्रेस खुद को काफी संभालती हुई नजर आ रही हैं। उन्हें ठंड से कांपते हुए भी देखा जा सकता है। हालांकि इस दौरान अर्जुन उनका काफी ध्यान रखते हुए नजर आ रहे हैं।

वीडियो (Video) में देखा जा सकता है कि अर्जुन निक्की (Actress Nikki Sharma) का हाथ मलते हुए दिखाई दे रहे हैं। साथ ही टीम केसदस्य भी उनका काफी ध्यान रख रहे हैं। वहीं एक्ट्रेस के आंख में जो सीमेंट गया है, उसे भी सब लोग निकाल रहे हैं। जहां निक्की का ये हाल देख अर्जुन से लेकर सेट पर मौजूद सभी लोग बेहाल दिखे तो वहीं दूसरी तरफ इस वीडियो के सामने आने के बाद से निक्की के फैंस भी एक्ट्रेस के लिए काफी परेशान हो रहे हैं। फैंस कमेंट कर रहे हैं कि आखिर इस सीन को शूट करने के बाद निक्की ठीक भी हैं या नहीं। वहीं कुछ फैंस निक्की का ये वीडियो देख उनकी हिम्मत की जमकर तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *