
जयपुर। गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र (Govindgarh Police Station) के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 52 पर 12 मई को 22 लाख रूपये की लूट (Robbery) की घटना की सूचना पुलिस को मिली। घटना की सूचना लगते ही पुलिस (Police) ने टीम गठित कर जांच शुरू की।
जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण (District Superintendent of Police, Jaipur Rural) मनीष अग्रवाल ने बताया कि आज दिनांक 12.05.2022 को सुबह मलिकपुर थाना गोविन्दगढ जिला जयपुर (Jaipur) निवासी फुलचन्द कुमावत ने मय अपने लडके नन्दकिशोर के उपस्थित थाना होकर सूचना दी कि मैं बिल्डर्स का काम करता हूं। घर से करीब सुबह करीब 4.30 बजे मेरी मारूति 800 कार से मेरे भाई को 22 लाख रूपये देने के लिए कार में आगे की शीट पर रखकर जयपुर जा रहा था। रास्ते में बोरोसील फैक्ट्री से पहले एक सफेद रंग की स्कार्पियो गाडी मेरी मारूति 800 के आगे लगाकर मारूति 800 का बांयी साईड के गेट का शीशा तोडकर 22 लाख रूपये लूटकर (Robbery) ले गये व मुझे बेहोश कर गये इत्यादि। इस पर गोविंदगढ़ थानाधिकारी हरिनारायण शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित की गई।


गठीत टीम द्वारा परिवादी द्वारा बताये गये घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। आस-पास हाईवे के होटल, ढाबों व पेट्रोल पम्पों पर लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किये गये जिससे परिवादी द्वारा बताये गये घटना के समय के आस-पास कोई स्कार्पियो गाडी रोड पर नहीं जाना पाया गया। जिस पर परिवादी से गहनता से पूछताछ की गई तो बताया कि मैं बिल्डर्स का काम करता हूं व वर्तमान में मेरे व्यापार में घाटा लग गया जिससे मेरे कर्जा हो गया था। मुझे आज मेरे बड़े को मेरे द्वारा लिये गये 22 लाख रूपये देने थे। मेरे पास रूपये की व्यवस्था नहीं हुई। इस कारण मैने यह झूठी कहानी तैयार कर परिवार व पुलिस को सूचना दी है। मेरे पास गाड़ी में करीब एक लाख रूपये है जो गाडी की डिग्गी में रखे है जिस पर गाडी को चैक किया गया तो गाड़ी की डिग्गी में 1,02,800 /- रूपये मिले।
लूट (Robbery) की झूठी सूचना देने पर परिवादी फुलचन्द कुमावत निवासी मलिकपुर थाना गोविन्दगढ जिला जयपुर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस की अग्रिम जांच जारी है।