विद्यार्थी परिषद् जम्मू केंद्रीय विश्विद्यालय इकाई ने शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव को दी श्रद्धांजलि, भारत माता की सुरक्षा के लिए जिन वीरों ने अपनी जान कुर्बान की हैं, उनकी शहादत को याद करना हर व्यक्ति का कर्तव्य – मनोज

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad) जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय इकाई ने त्रिमूर्ति बलिदान दिवस के अवसर पर आज डीडीई ब्लॉक में पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad) जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय इकाई ने त्रिमूर्ति बलिदान दिवस के अवसर पर आज डीडीई ब्लॉक में पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया।

जम्मू । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad) जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय इकाई ने त्रिमूर्ति बलिदान दिवस के अवसर पर आज डीडीई ब्लॉक में पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर विद्यार्थी परिषद (Vidyarthi Parishad) द्वारा भारत माता के वीर सपूत शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उनके बलिदान को याद किया गया।

विद्यार्थी परिषद (Vidyarthi Parishad) जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय इकाई के इकाई अध्यक्ष मनोज ने कहा कि भारत माता की सुरक्षा के लिए जिन वीरों ने अपनी जान कुर्बान की हैं, उनकी शहादत को याद करना हर व्यक्ति का कर्तव्य बनता है। उन्होंने कहा कि इन वीर स्वतंत्रता सेनानियों से हमें प्रेरणा मिलती है और देश सर्वोपरि है, इसकी सुरक्षा हमारा कर्तव्य है।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

इकाई मंत्री अभिषेक चौधरी ने कहा कि कोई व्यक्ति तब तक नहीं मरता जब तक वह याद रहता है। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को याद रखना चाहिए कि जिस आजाद देश में वे आज रह रहे हैं, यह आज़ादी हमें इन वीरों की प्रयासों और शहादत के बदौलत मिली है।

इकाई उपाध्यक्ष (Vidyarthi Parishad) उज्जवल कुमावत ने अपने भाषण में शहीदों के वीर जीवन को याद करते हुए कहा कि क्रांति की लहर बचपन से ही इन वीरों के खून में बह रही थी। उन्होंने भगत सिंह के 112 दिन चले अनशन को याद करते हुए उनके देशभक्ति के जुनून को सबके बीच साझा किया। उन्होंने कहा कि भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव ने अपने बलिदान से न केवल क्रांतिकारियों में आदर्श स्थापित किया बल्कि युवाओं को भी आंदोलन के लिए प्रेरित किया और इन शहीदों का अमर बलिदान देशवासियों के लिए प्रेरणादायी रहेगा।

इस अवसर पर मीनाक्षी, स्नेह, राशू, नंदनी, सिमरन, शगुन, विकास, महेंद्र एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *