जयपुर। रेनवाल कस्बे के श्री कृष्ण बिहारी जी गिरधारी जी महाराज का बड़ा मंदिर में चल रहे पांच दिवसीय ठाकुर जी के विवाह महोत्सव (Ram-Janaki Vivah Mahotsav) के दौरान रविवार देर शाम ठाकुर जी की धूमधाम से बारात निकाली गई। बैंड बाजे पर नाचते गाते झूमते बाराती कार्यक्रम का आकर्षण का केंद्र रहे।
श्री कृष्ण बिहारी जी गिरधारी जी महाराज का बड़ा मंदिर के महंत डॉ जुगल किशोर शरण जी महाराज के सानिध्य में आयोजित विवाह पंचमी कार्यक्रम के तहत 9:30 बजे से मंदिर में श्रृंगार आरती की गई। इसके बाद मंदिर परिसर में वैवाहिक गीतों का आयोजन किया गया। दोपहर 3:30 बजे से प्रिया रानी का वैवाहिक मंगलाचार बिंदोरी एवं बान उबटन का आयोजन हुआ। शाम 6:30 बजे से ठाकुर जी की दिव्य बारात (Ram-Janaki Vivah Mahotsav) निकाली गई। जो शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई वापस मंदिर प्रांगण पहुंची, जहां पर ठाकुर जी प्रिया रानी के संग वरमाला, पाणिग्रहण उत्सव, महाभिषेक एवं युगल दंपति की दिव्य झांकी सजाई गई।
इससे पूर्व भक्तजनो ने भगवान की बारात का जगह-जगह पुष्प वर्षा के साथ जोरदार भव्य स्वागत भी किया। विवाह महोत्सव (Ram-Janaki Vivah Mahotsav) के दौरान मुख्य यजमान बनवारी लाल-सुनीतादेवी साबू श्रीमाधोपुर वालों ने प्रिया रानी का कन्यादान कर ठाकुर जी से आशीर्वाद लिया। रात्रि 11 बजे से विदाई एवं महाप्रसाद का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान मंदिर परिसर पर भव्य सजावट की गई। इससे पूर्व कल रात्री को मंदिर परिसर में भजनो के द्वारा मंगलगीत भी गाये गये जिसमें देर रात तक बडी संख्या में भक्तजनो ने नाचते-गाते हुये जमकर भजनो का आनंद भी लिया।
मुंबई से पधारे हुये टीवी गायक कलाकार अवधेश गोस्वामी ने अपनी मधुर आवाज से भजनो के कार्यक्रम में चार चांद भी लगा दिये।अमेरिका से पधारी हुई प्राची एवं प्रज्ञा साबू ने भी भगवान राम के जीवन से जुडे भजनो को नृत्य के द्वारा पेश कर सबको रामायण की यादे ताजा करवा दी। पिछले कई दिनो से महिलाओ द्वारा मंदिर में मंगलगीत भी गाये जा रहे थे।
इस वर्ष सम्पन्न हुये राम-जानकी विवाह (Ram-Janaki Vivah Mahotsav) के मुख्य आयोजक के रुप में बनवारीलाल-सुनितादेवी साबू है जो रेनवाल निवासी स्व. रामप्रसाद सारडा एवं गायत्री देवी सारडा के बेटी-जमाई है। बनवारीलाल-सुनितादेवी साबू वर्तमान में भोपाल में रहते है।बनवारीलाल साबू भोपाल में एन एच डी सी कम्पनी में चीफ फाईनेंसर आफिसर पद से सेवानिवृत के बाद से ही हमेशा धार्मिक एवं सामाजिक कार्यो से जुडे रहते है।
रेनवाल में संपन्न होने वाले राम-जानकी विवाह महोत्सव (Ram-Janaki Vivah Mahotsav) में पिछले कई वर्षो से लगातार अपनी उपस्थिति देकर आनंद लेने वाले बनवारीलाल साबू के परिवारजन रुडमल,किशनराम,सत्यनारयण साबू श्रीमाधोपुर वालो ने भी रेनवाल के इस आयोजन को ऐतिहासिक बताया है। रेनवाल में सुरेश कुमार, अभिनयप्रकाश शारदा के द्वारा व्वयस्थाओ में व्यापक सहयोग किया गया।इस विवाह कार्यक्रम में राजस्थान के बाहर से भी सैकडो भक्तजन पहुचते है। (विष्णु जाखोटिया की रिपोर्ट )