जयपुर। ग्रामीण के चंदवाजी थाना पुलिस (Chandwaji Police Station) ने फर्जी टेलीग्राम आईडी (Fake Telegram ID) बनाकर 12 लाख रूपये की ठगी (Fraud) करने के मामले में एक आरोपी को चितौड़गढ़ (Chittorgarh) से गिरफ्तार किया है। पुलिस (Police) ने आरोपी को न्यायालय (Court) में पेश कर पांच दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया है। पुलिस के अग्रिम जांच जारी है।
जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रमीण (District Superintendent of Police Jaipur Rural) मनीष अग्रवाल ने बताया कि दिनांक 02.11.21 को पुलिस थाना चन्दवाजी में ई-3 कमला मार्ग सी-स्कीम जयपुर (Jaipur) हाल दन्त चिकित्सक निम्स विश्वविद्यालय (Nims University) चन्दवाजी निवासी रचित माथुर ने रिपोर्ट दर्ज करवायी कि मुझे टेलीग्राम एप पर मंदिश खान नाम की आईडी से रिक्वेस्ट प्राप्त हुई जिस पर मैंने मैसेज से बातचीत की तो मंदिश खान नाम की आईडी से बात करने वाले व्यक्ति ने अपने आप को बहुत बड़ी बिजनेस कम्पनी का मैनेजर होना बताया व बिजनेस के पांच लेवल पूरे करने पर राशि दुगुनी होने का झांसा (Fraud) देकर तीन बैंक खातों में 12 लाख रूपये जमा करवा लिये आदि। इस पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
उन्होंने बताया कि जमवारामगढ़ वृत्ताधिकारी शिव कुमार भारद्वाज के निर्देशन में चन्दवाजी थानाधिकारी जितेन्द्र गंगवानी के नेतृत्व में टीम गठित की गई। प्रकरण में अनुसंधान से पाया गया कि टेलीग्राम एप्प पर फर्जी आईडी बनाकर बिजनेस के लेवल बताये जाते हैं तथा अलग अलग बिजनेस लेवल पर राशि जमा करवायी जाती है। पांच लेवल पूरे करने पर राशि डबल होने का झांसा (Fraud) दिया जाता है।
परिवादी से अब्दुल गनी नाम के व्यक्ति के बैंक खाते में चार लाख रूपये व गोपाल सिहं के बैंक खाते में तीन लाख रुपये एवं मोहम्मद जाहिद खान के बैंक खाते में पांच लाख रुपये जमा करवाये गये थे। अभियुक्तों के द्वारा ठगी (Fraud) की राशि से क्रिप्टो करेंसी (Crypto Currency) का व्यापार किया जाता है।
पुलिस टीम के द्वारा आन्ध्रप्रदेश में लगातार कैम्प कर विशेष साईबर तकनीकी का प्रयोग करते हुये अभियुक्तों के ठिकानों की पहचान कर गिरोह के सदस्य ए. अरुण कुमार रेड्डी निवासी 2-3 सीरगुराजूपालम पुलिस थाना पुटुर जिला छीतूर आन्ध्रप्रदेश व खाता धारक अब्दुल गनी निवासी 7-68 एनसीबीएन कॉलोनी तिरुपति पुलिस थाना मंगलम जिला छीतूर आन्ध्रप्रदेश को गिरफ्तार किया गया था जिन्हें शुक्रवार को सीजेएम न्यायालय में पेश किया गया जहां से अब्दुल गनी को न्यायिक हिरासत में भिजवा दिया गया जबकि ए. अरूण कुमार रेड्डी को बुधवार तक के लिये पुलिस रिमाण्ड पर दिया गया है।
इस प्रकरण में पुलिस टीम के द्वारा गुरूवार को गोपाल सिहं चुंडावत निवासी चितौड़गढ़ को चितौड़गढ़ शहर से गिरफ्तार किया गया है जिसे भी न्यायालय में पेश कर बुधवार तक के लिये पांच दिन के लिये पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। प्रारम्भिक अनुसन्धान में अभियुक्त गोपाल सिहं के द्वारा अपना बैंक खाता तीस हजार रुपये में किराये पर देना बताया है। अभियुक्तों से पूछताछ जारी है।