जयपुर। आयुक्तालय (Commissionerate) के तूंगा थाना पुलिस (Tunga Polise Station) थाना क्षेत्र के ग्राम सियाकाबास में एक खेत में मिट्टी में दबी मिली अज्ञात युवती के साथ दुष्कर्म (Rape) के बाद हत्या (Murder) की वारदात का पर्दाफास कर दिया है। पुलिस (Police) के अनुसार ममेरे भाई (Cousin Brother) ने ही रिश्तो को ताक में रखकर युवती के साथ किया दुष्कर्म किया कर हत्या कर दी । पुलिस ने हत्यारे को गिरफ़्तार कर आगे शुरू कर दी है।
पुलिस उपायुक्त पूर्व (Deputy Commissioner of Police East) प्रहलाद सिंह कृष्णिया ने बताया कि दिनांक 21/12/2021 को सूचना मिली कि ग्राम सियाकाबास में एक खेत में लाश मिट्टी में दबी हुई है। लाश को मिट्टी से बाहर निकालकर सोशल मिडिया (Social Media) के माध्यम से लाश की शिनाख्त करवाई गई। मृतका के परिजन मौके पर उपस्थित आये तथा लाश की शिनाख्त की। मौके पर एफएसएल टीम द्वारा साक्ष्य संकलन किया गया। शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया।
उन्होंने बताया कि मृतका के पिताजी ने एक रिपोर्ट कि मेरी बेटी जो दिनांक 20.12.21 को मध्य रात्रि को जब मैं पेशाब करने उठा था तब वह शोच करने के लिए शोचालय मे थी जिसका पता गटर के गेट को खटखटाने से चला तथा उसके अन्दर से आवाज सुनकर मैं दूसरी जगह पेशाब कर वापस जाकर सो गया। मेरे सोने के बाद वह घर से किसी अज्ञात व्यक्ति के साथ 3 तीन किलो चान्दी तथा 3 (तीन) तोला सोने के आभूषण तथा स्वयं की शादी के 6-7 जोडी नये कपडे लेकर गहना चोरी के बाद उसके साथ फरार हो गई जिसके पैरों के निशान सुबह 7 बजे देखने पर घर से लवाण-माडेडा सडक तक पैदल पाये गये।
उसके सम्बंध में पूरे दिन सगे-सम्बंधियों से पूछताछ करने पर भी नहीं पायी गयी। तब लवाण थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए रवाना होने पर मेरे बेटे के दूरभाष पर सुचना मिली कि ग्राम तूंगा सिया का बास मे लगभग 20 वर्ष की लडकी मृत मिली है। सूचना पर ग्राम तूंगा में जाकर सिया का बास में मेरे साले के खेत मे मृत शव पाया गया जिसकी पहचान मेरे द्वारा तथा मेरी धर्म पत्नि तथा परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा की गई। मौके पर उसके शव को जमीन पर घसीटने तथा जमीन में दफनाने के निशान भी पाये गये। शव अर्द्धनग्न अवस्था में पाया गया।
उन्होंने बताया कि प्रकरण में मामला दर्ज कर अनुसन्धान शुरू किया गया। सहायक पुलिस आयुक्त बस्सी जयपुर पूर्व मेघचन्द के निर्देशन में तूंगा थानाधिकारी रमेश के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया ।
घटना स्थल मृतका के मामा का खेत होने तथा घटना स्थल पर आसानी से पहुंच नहीं होने पर प्रथम दृष्ट्या मामा के परिजन संदिग्ध होने पर परिवारजनों पर नजर रखी गई तथा मृतका व उसके मामा के परिवारजनों के मोबाईल नम्बरो की सीडीआर प्राप्त कर विश्लेषण किया गया तो मृतका के मामा के पुत्र विक्रम मीणा का मृतका से संबंध होना पाया गया। कडी पूछताछ के बाद आरोपी विक्रम मीणा उम्र 23 साल निवासी ग्राम सियाकाबास पुलिस थाना तूंगा जिला जयपुर पूर्व ने यह कृत्य करना स्वीकार करने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से मृतका द्वारा अपने घर से साथ लेकर आई सोने चांदी के गहने बरामद किये है।
प्रेमी ने की प्रेमिका की दुष्कर्म के बाद की ऐसे हत्या (Murder):
उन्होंने बताया कि अब तक के अनुसंधान से पाया गया कि मृतका तथा मुल्जिम विक्रम मीणा दोनो ममेरे भाई बहिन है। मृतका की शादी करीब 7 माह पूर्व हुई थी। मुल्जिम का अपनी बुआ की बेटी मृतका के साथ पिछले 3 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मृतका ने मुल्जिम विक्रम मीणा को अपनी पत्नि के रूप में रखने के लिये बोलने लगी लेकिन मुल्जिम मृतका को अपने साथ नहीं रखना चाहता था। दिनांक 21/12/2021 की रात्रि को मुल्जिम विक्रम मीणा ने अपने साथी विनोद मीणा के साथ मोटर साईकिल से मृतका को अपने साथ पत्नि के रूप में रखने की कहकर उसके घर नसियां की ढाणी लवाण से सोने चांदी के जेवरात सहित घर से दूर रास्ते में बुलाया तथा मोटर साईकिल पर बेठाकर अपने साथ अपने गांव सियाकाबास लेकर आया। विनोद मीणा दोनों को मुल्जिम के खेत के पास छोड़कर चला गया।
मुल्जिम द्वारा अपने सरसो के खेत में मृतका के साथ दुष्कर्म किया तथा दुष्कर्म (Rape) के बाद भी मुलजिम, मृतका को अपने घर नहीं लेकर गया तो वह बार बार मुलजिम को अपने घर लेकर चलने के लिये कहने लगी। तो मुलजिम ने मृतका को अपने साथ रखने से मना कर दिया तथा मृतका के गले में लपेटे हुए कपडे के दुपटटे से गला घोंटकर उसकी हत्या (Murder) कर दी। तथा साक्ष्य छिपाने के लिये पीडिता की लाश को उसके खेत के कोने में बनी मिट्टी की डोली के गड्डे मे डालकर मिट्टी से दबा दिया।