महिला ने फेसबुक फ्रेण्ड बनकर की धोखाधड़ी: फ्रेण्ड बनकर 10 लाख रूपये की ठगी की, पुलिस ने कोलकाता से किया गिरफ्तार

चंदवाजी थाना पुलिस ने फेसबुक फ्रेण्ड बनकर धोखाधड़ी (Cheating) करने के मामले में आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
चंदवाजी थाना पुलिस ने फेसबुक फ्रेण्ड बनकर धोखाधड़ी (Cheating) करने के मामले में आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।

जयपुर। जयपुर ग्रामीण के चंदवाजी थाना पुलिस (Chandwaji Police Station) ने फेसबुक फ्रेण्ड बनकर धोखाधड़ी (Cheating) करने के मामले में आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस (Police) ने बताया कि महिला ने फेसबुक पर दोस्ती कर 10 लाख रूपये की ठगी की। पुलिस ने आरोपी महिला को कोलकाता से गिरफ्तार किया है।

जिला पुलिस अधीक्षक (District Superintendent of Police) जयपुर ग्रामीण मनीष अग्रवाल ने बताया कि साईबर अपराधों की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ हेतु जमवारामगढ़ वृत्ताधिकारी शिव कुमार भारद्वाज के निर्देशन में चन्दवाजी थानाधिकारी जितेन्द्र गंगवानी के नेतृत्व में टीम गठित कर साईबर ठगी (Cyber Fraud) के मामले में आरोपी सोमा साहा को कोलकाता से गिरफ्तार किया है।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण मनीष अग्रवाल ने बताया कि दिनांक 25.05.2019 को पुलिस थाना चन्दवाजी में वार्ड नम्बर 15 अचरोल थाना चन्दवाजी निवासी जयराम ने रिपोर्ट दर्ज करवायी कि मेरे फेसबुक फ्रेण्ड के रूप में एक लडकी जो इंग्लैण्ड निवासी बताकर मुझे मेरे जन्मदिन पर गिफ्ट वाउचर, गोल्ड ब्रेसलेट, घड़ी व अन्य सामान विदेशी मुद्रा भेजना बताया तथा अगले दिन दिल्ली (Delhi) एयरपोर्ट पर पार्सल पहुँचना बताकर जीएसटी मनी लॉन्ड्रिंग ड्राफ्ट, ज्युडिशियल फीस, एडवोकेट फीस, गारन्टर चार्ज, कोरियर सर्विस चार्ज बताकर अलग-अलग कारण से 10 लाख रूपये पांच खातों में जमा (Cheating) करवा लिये। इस पर ठाणे में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।

अनुसंधान में सामने आया कि परिवादी से ठगी (Cheating) गयी राशि कोलकाता स्थित एस. एस. एन्टरप्राईजेज के खाते में जमा होने पर खाता धारक की तस्दीक कर शनिवार दोपहर को सोमा साहा निवासी 11ए/1 वृजेन्द्र गांगुली लेन टोलीगंज कोलकाता पुलिस थाना चारूमार्केट जिला साउथ 24 परगना पश्चिम बंगाल को ट्रांजिट रिमाण्ड पर कोलकाता से गिरफ्तार कर चन्दवाजी लाया गया। जिसे वीसी के जरिए सीजेएम कोर्ट जयपुर जिला जयपुर के समक्ष पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपी सोमा साहा ने बताया कि एस. एस. एन्टरप्राईजेज नाम से जो कम्पनी खोली गयी थी, वह फर्जी थी। इसमें से ठगी (Cheating) की सारी राशि अपने एटीएम से निकाल ली थी ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *