जयपुर। जवाहर सर्किल थाना पुलिस (Jawahar Circle Police Station) व डीएसटी जयपुर पूर्व (DST Jaipur East) ने देश के विभिन्न शहरों में स्थित स्टॉर होटलों में विगत 20 वर्षो से सिलसिलेवार सेकडो लोगो से करोडो रूपये की ज्वैलरी (Jewelery) व नकदी चोरी करने वाले शातिर अन्तर्राज्यीय चोर (Inter-State Thief) को पुलिस (Police) ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मूल रूप से जामनगर गुजरात (Gujarat) का रहने वाला है। आरोपी (Victims) विगत 20 वर्षो से विभिन्न शहरो की फाईव स्टॉर हॉटलस् (Five Star Hotels) में रूकने वाले धनाड्य लोगों को अपना शिकार बनाता था। आरोपी के खिलाफ अब तक विभिन्न राज्यों मे करीब 30 प्रकरण दर्ज हो चुके है।
अति० पुलिस आयुक्त (अपराध) (Additional Commissioner of Police, Crime) अजय पाल लाम्बा ने बताया कि आरोपी (Thief) जयेश रावजी सेजपाल देश के विभिन्न शहरों में बस व ट्रेन से जनरल डिब्बों में सफर करके शहर विशेष में पहुंचकर रेल्वे स्टेशन व बस स्टेण्ड के आस-पास हॉटल / गेस्ट हाउस में एक-दो दिन रूककर गुगल / जस्टडॉयल / गोईबीबो / मेक माई ट्रिप आदि एप के मार्फत स्टॉर हॉटलस् की तलाश करके ऑटो से संबंधित स्टार हॉटल में प्रवेश करता तथा वहां समय बिताता तथा हॉटल में चैक-इन करने वाले अतिथियों पर नजर रखता।
जैसे ही कोई न्यू फैमली हॉटल में चैक-इन करने हेतू रिसेप्शन पर पहुचंती। तो आरोपी (Thief) रिसेप्शन पर पहुंचकर पास में खडा होकर उनके नाम, रूम नम्बर आदि की जानकारी करता था उसके बाद हॉटल की लॉबी में रूककर गेस्ट के बाहर जाने इंतजार करता एवं गेस्ट के बाहर घुमने या प्रोग्राम के लिये जाते ही रूम के बाहर पहुंचकर इन्टरकॉम से रिसेप्शन से गेस्ट के नाम से फोन करके रूम की चाबी गुम होने अथवा परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा साथ ले जाने का बहाना कर मास्टर की मंगवाता।
उसके बाद रूम खुलवाकर रूम में प्रवेश कर अतिथियों के सामान की तलाशी लेता और बहुमूल्य आभुषण चोरी (Thief) करके पैदल- पैदल हॉटल के बाहर निकल लेता है। इसके अतिरिक्त यदि किसी हॉटल के रूम में सैफ (लॉकर) रखा हो तो उसका नम्बरिंग लॉक भुलने के बहाने रिसेप्शन पर कॉल करके टैक्नीकल व्यक्ति को बुलाकर सेफ का नम्बरिंग लॉक खुलवाता है।
आरोपी मुम्बई (महाराष्ट्र), गोन्दीया (महाराष्ट्र) आगरा (उत्तरप्रदेश), लखनउ (उत्तरप्रदेश), विशाखापट्टनम (आन्ध्रप्रदेश), चेन्नई (तमिलनाडू), जोधपुर, उदयपुर, जयपुर (राजस्थान), चंडीगढ़, जालंधर (पंजाब), कोलकाता (पश्चिम बंगाल), हैदराबाद (तेलंगाना), कोयम्बटूर, कोच्ची (केरल) में वारदातें कर चुका है।
आरोपी (Thief) हॉटल ताज (Hotel Taj), हॉटल ह्यात (Hotel Hyatt), हॉटल रमाडा (Hotel Ramada), हॉटल टॉउन प्लाजा, हॉटल नवोटल, हॉटल मर्करी, हॉटल रेडिसन ब्लू, हॉटल ट्राईडेंट, हॉटल क्लार्कस् आमेर, हॉटल चन्द्रा इन प्रमुख होटलों में वारदात कर चुका है।
पुलिस आयुक्त जयपुर (Commissioner of Police) आनन्द श्रीवास्तव ने बताया कि रायपुर (छत्तीसगढ़) (Chhattisgarh) निवासी राजीव बोथरा अपनी पुत्री संजना जिसकी शादी दिनांक 26.11.2021 को नियत थी की डेस्टिनेशन मैरिज (Destination Marriage) हेतु जयपुर परिवार / रिश्तेदारों सहित आये और दिनांक 25-27.11.2021 तक कुल दो दिन हेतु 48 रूम हॉटल क्लार्क आमेर जेएलएन मार्ग जवाहर सर्किल जयपुर में बुक करवाये थे। उक्त शादी में भाग लेने दिनांक 25.11.2021 को सुबह एएम राहुल बाठिया निवासी मुम्बई भी परिवार सहित आकर हॉटल क्लार्क आमेर जेएलएन मार्ग जवाहर सर्किल जयपुर के रूम नम्बर 734 में रूके थे।
उसी दिन सांय पर शादी में आया पुरा ग्रुप संगीत समारोह में भाग लेने सिरसी रोड स्थित मैरिज गार्डन में चला गया जो करीब 11.30 पीएम पर वापिस आया और वापिस आकर रूम में स्थित लॉकर को ज्वेलरी आदि रखने हेतु खोलकर चैक किया तो लॉकर में से 2 करोड रूपये की ज्वैलरी गायब थी। जिसपर उनके द्वारा हॉटल मैनेजमेंट एवं पुलिस को सूचना दी गयी।
जिस पर रात्रि में जवाहर सर्किल पुलिस टीम द्वारा हॉटल पहुंचकर हॉटल के सीसीटीवी फुटेज चैक किये एवं हॉटल स्टॉफ से पूछताछ की फुटेज चैक करने से पाया गया की एक संदिग्ध मास्क पहने हुये व्यक्ति हॉटल क्लार्क आमेर में दिनांक 25.11.2021 को सुबह हॉटल में पैदल-पैदल चलकर हॉटल की लॉबी में प्रवेश करता है तथा समय करीब 11.15 पीएम पर पिडित राहुल बांठिया के परिवार सहित चैक-इन हेतु हॉटल रिशेप्सन पर पहुंचने पर रिसेप्शन पर पहुंचकर उक्त अतिथि द्वारा बताई गयी समस्त जानकारी नाम, रूम नम्बर आदि को सुनता है।
सांय पर पीड़ित के अन्य रिश्तेदारों के साथ शादी समारोह में भाग लेने हेतु सिरसी रोड जाने के दौरान हॉटल की 7वीं मंजिल पर पहुचकर फ्लोर पर लगे इंटरकॉम से रिसेप्शन पर कॉल कर स्वमं को राहुल बांठिया बताकर रूम नम्बर 734 की चाबी स्वयं की पत्नी के साथ चले जाने एवं शादी में जाने हेतु देरी होने का बहाना बनाकर मास्टर की की मांग करता है। जिस पर हॉटल स्टॉफ बिना कोई आईडी चैक किये गेस्ट को वास्तविक मानते हुये मास्टर की से रूम खोलता है।
करीब 15 मिनट बाद उक्त संदिग्ध व्यक्ति कमरे में लगे इंटरकॉम से रिसेप्शन पर कॉल करके लॉकर का नम्बरिंग लॉक भूलने तथा लॉकर से ज्वैलरी निकालने हेतु लॉकर खोलने की आवश्यकता बताते हुये तकनीकी स्टॉफ को लॉकर खोलने हेतु भिजवाने की मांग करता है। जिसपर हॉटल स्टॉफ पुनः बिना कोई आईडी चैक किये कमरे में लगे हुये लॉकर को डिजिटल कॉड के माध्यम से खोल देता है जिस पर कुछ देर बाद आरोपी लॉकर में रखी समस्त ज्वैलरी व रूपये (कीमत करीब 2 करोड रूपये) को पहने हुये कपडो मे छुपाकर पैदल-पैदल रात्रि मे ही हॉटल से जेएलएन मार्ग की तरफ निकल जाता है।
उन्होंने बताया कि परिवादी राहुल बांठिया द्वारा हॉटल मैनेजमेंट की मिलीभगत से कीमती ज्वैलरी चोरी (Thief) होने संबंधी रिपोर्ट दर्ज होने के बाद अति० पुलिस आयुक्त (अपराध) अजय पाल लाम्बा द्वारा प्रहलाद सिंह कृष्णियां के निर्देशन एवं अति० पुलिस उपायुक्त अवनीश शर्मा एवं महेन्द्र शर्मा सहायक पुलिस आयुक्त मालवीय नगर जयपुर पूर्व के सुपरविजन में थानाधिकारी जवाहर सर्किल राधारमन गुप्ता ,राण सिंह पुलिस निरीक्षक प्रभारी डीएसटी टीम जयपुर पूर्व के नेतृत्व टीम गठित की गई। टीम ने आरोपी के हॉटल क्लार्क आमेर (Hotel Clark Amer) आने-जाने वाले रास्तों में लगे सीसीटीवी फुटेज व हुलिये के आधार पर विभिन्न राज्योसे जानकारी जुटाई गयी।
पुलिस ने टीम ने दिनांक 01. 12.2021 को आरोपी (Thief) जयेस रावजी सेजपाल पुत्र रावजी जीवराज सेजपाल उम्र 50 साल निवासी ग्राम जोडिया जामनगर गुजरात हाल बी-2 फ्लेट नं 101 पदमावती अपार्टमेंट मुक्तानंद मार्ग वापी वेस्ट जिला बलसाड गुजरात को सूरत गुजरात स्थित एक हॉटल के बाहर से दस्तयाब कर बाद तफ्तीश आरोपी के वर्तमान निवास से घटना का समस्त माल मशरूका ( डायमंड / गोल्ड ज्वैलरी कीमत करीब 2 करोड़ रूपयें) बरामद करने में सफलता प्राप्त की।पुलिस की अग्रिम जाँच जारी है।