
जयपुर। चौमूं पुलिस (Chomu Police) ने वैगवत मार्केटिंग प्रा. लि. कम्पनी (Vaigavat Marketing Pvt. Ltd.) के नाम पर ग्राहको से ऑनलाईन रूपये निवेश करवाकर लाखो रूपयो की ठगी (Cheated) करने वाले मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस (Police) ने बताया कि आरोपी पिछले 2 साल से कम्पनी को बंद कर फरारी काट रहा था। पुलिस शेष आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम (Deputy Commissioner of Police Jaipur West) ऋचा तोमर ने बताया कि दिनांक 25-11-2021 को ग्राम हाडौता निवासी परिवादी राजेन्द्र प्रसाद यादव ने एक इस्तगासा के जरिये रामस्वरूप निवासी शिव विहार बजरंग कॉलोनी वार्ड नं. 01 किशनगढ गांधी नगर अजमेर राजस्थान डायरेक्टर वैगवत मार्केटिंग प्रा. लि. कम्पनी, प्रवीण गिरी निवासी परिक्री मार्ग पुष्कर किशनगढ़ अजमेर राजस्थान डायरेक्टर वैगवत मार्केटिंग प्रा. लि. कम्पनी व राजेन्द्र सैनी निवासी ग्राम चौंप तहसील आमेर जिला राजस्थान का इस आश्य का पेश किया कि परिवादी को माह जुलाई 2019 में कुछ लोग जिनमें रामस्वरूप चौधरी व प्रवीण गोस्वामी वैगवत मार्केटिंग प्रा. लि. कम्पनी के डायरेक्टर परिवादी के पूर्व में परिचित राजेन्द्र सैनी के साथ अंकित होटल रींगस रोड चौमूं पर आये तथा अपने आपको कम्पनी में सहयोगी व डायरेक्टर बताते हुये परिवादी से मिले।


परिवादी से अपनी कम्पनी का प्लान समझाया जिसमें चैन सिस्टम से अन्य व्यक्तियों को जोड़ने हेतु कहा व कहा हमारी कम्पनी की बिजनेस आईडी 15999/ रूपये में आपको मिलेगी जिसमें आपको चार प्रकार की इनकम प्राप्त होगी, जो सैल्फ इनकम, डाईरेक्ट इनकम, लैबल इनकम, लैबल रिवार्ड एवं फण्ड इनकम होगी, जिसमें अलग अलग पैकेज भी आपको दिये जायेंगें ।
इसके तहत आपको प्रतिदिन 40 विज्ञापन देखने पड़ेगें जिसके आपको 112/ रूपये प्रतिदिन मिलेंगे। परिवादी ने अभियुक्तगण कम्पनी के डायरेक्टर पर विश्वास करते हुये 15,999 रूपये की लगभग 55 आईडी प्रार्थी ने अभियुक्तगण से क्रय की जिसकी कीमत 8,79,945 रूपये हैं जो परिवादी ने अपनी पत्नी के खाते से अभियुक्तगण की कम्पनी के खाते में ट्रांसफर किये, कुछ दिनों तक हमें जरिये बैंक खाते रूपये प्राप्त होते रहे कुल अब तक लगभग 1,02,439 रूपये परिवादी को प्राप्त हो गये।
कम्पनी का जो प्लान था उसके अनुसार परिवादी को अब तक 28,47,040 रूपये प्राप्त होने चाहिये थे परन्तु अभियुक्तगण ने अपनी कम्पनी में से परिवादी को मात्र 1,02,439 रूपये की अदा किये हैं।
उन्होंने बताया कि आरोपियों ने मिलीभगत कर फर्जी कम्पनी बना कर परिवादी के रूपये उक्त फर्जी कम्पनी में लगवाये व परिवादी के रूपये हडप (Cheated) कर गये व कम्पनी बंद कर फरार हो गये। इस पर मामला दर्ज कर जाँच शुरू की गई।
उन्होंने बताया कि चौमू थानाधिकारी हेमराज के नेतृत्व मे एक विशेष टीम गठित की गई। टीम द्वारा आज दिनांक 02-12-2021 को उक्त कम्पनी के मुख्य आरोपी रामस्वरूप निवासी वार्ड नम्बर 01 बजरंग कॉलोनी किशनगढ थाना गांधीनगर जिला अजमेर को किशनगढ़ से पकड़ा। पुलिस की अग्रिम जांच जारी है।