लूटेरे गिरफ्तार: महिलाओं से पर्स व मोबाईल लूट करने वाले दो अन्तर्राज्यीय लूटेरे गिरफ्तार, गाजियाबाद से आकर करते थे जयपुर शहर में वारदात

शास्त्रीनगर थाना पुलिस ने महिलाओं से पर्स व मोबाईल लूट करने वाले दो अन्तर्राज्यीय लूटेरों (Robbers) को गिरफ्तार किया है।
शास्त्रीनगर थाना पुलिस ने महिलाओं से पर्स व मोबाईल लूट करने वाले दो अन्तर्राज्यीय लूटेरों (Robbers) को गिरफ्तार किया है।

जयपुर। शास्त्रीनगर थाना पुलिस (Sharstrinagar Police Station) ने महिलाओं से पर्स व मोबाईल लूट करने वाले दो अन्तर्राज्यीय लूटेरों (Robbers) को गिरफ्तार किया है। पुलिस (Police) ने लूटेरों से 2मोबाईल, एक सोने की चैन, एक चाँदी का लॉकेट व 2000 रूपये नकद तथा लूट में प्रयुक्त मोटर साईकिल बरामद की है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर) (Deputy Commissioner of Police, Jaipur (North)) परिस देशमुख ने बताया कि दिनांक 21.11.2021 को दोपहर लगभग 12.15 बजे परिवादिया सुश्री शहनाज गुलशन साइंस पार्क (Science Park) के पास से पैदल अपने ऑफिस सुभाष नगर जा रही थी। उसी समय दो मोटर साईकिल सवार पर्स छीनकर (Robbers) दूधमण्डी की तरफ भाग गये। जिनमें से एक व्यक्ति मोटर साईकिल से उतर कर भाग गया और दूसरा व्यक्ति पकड़ा गया।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

उन्होंने बताया कि इस पर सहायक पुलिस आयुक्त, शास्त्री नगर जयपुर (उत्तर) अतुल साहू के मार्ग दर्शन में शास्त्रीनगर थानाधिकारी दिलीप सिंह शेखावत के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। गठित टीम ने इलाके में सक्रिय चैन एवं मोबाईल स्नैचिंग करने वाले संदिग्ध व्यक्तियों के सम्बन्ध में लगातार आसूचना संकलित की। गठित पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल से पर्स लूट (Robbers) करने के पश्चात् फरार अभियुक्त की जयपुर शहर में तलाश के प्रयास किये गये।

जिस पर मो. समीम उर्फ छोट्या निवासी 13, इकराम नगर, थाना लोनी जिला गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) की सघन तलाश कर पहचान कर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों मो. समद उर्फ लोरा निवासी 1780 इकराम नगर मुस्तफाबाद थाना लोनी जिला गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) व मो. समीम उर्फ छोट्या निवासी 13, इकराम नगर थाना लोनी जिला गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) को पुलिस रिमाण्ड पर लिया जाकर अनुसंधान जारी है। अभियुक्तों द्वारा जयपुर शहर में की गई अन्य वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।

उन्होंने बताया कि आरोपी गाजियाबाद (Ghaziabad) (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले हैं जो वहाँ से बस में बैठकर जयपुर (Jaipur) शहर आकर सबसे पहले एक मोटर साईकिल चोरी करते हैं। चोरी की मोटर साइकिल पर सवार होकर कम यातायात वाले स्थानों में जयपुर शहर में अलग-अलग स्थानों पर महिलाओं से पर्स व मोबाईल स्नैचिंग की वारदात कर शिकार (Robbers) बनाते है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *