हत्या का पर्दाफाश: गला दबाकर, डण्डे से सिर पर ताबड़तोड़ वार कर की हत्या, पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

बस्सी थाना पुलिस ने हत्या (Murder) की वारदात का 24 घंटे में पर्दाफाश कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
बस्सी थाना पुलिस ने हत्या (Murder) की वारदात का 24 घंटे में पर्दाफाश कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

जयपुर। पुलिस उपायुक्त, जयपुर पूर्व के बस्सी थाना पुलिस (Bassi Police Station) ने हत्या (Murder) की वारदात का 24 घंटे में पर्दाफाश (Exposed) कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस (Police) ने आरोपियों से घटना में प्रयुक्त स्कार्पियों को भी जब्त कर लिया है ।

पुलिस उपायुक्त, (Deputy Commissioner of Police) जयपुर पूर्व प्रहलाद सिंह कृष्णियाँ ने बताया कि दिनांक 30.11.2021 को धूलाकोट पुरानी बस्ती जयपुर थाना नाहरगढ निवासी गोपाल ने बस्सी थाने में रिपोर्ट दी कि मेरे पुत्र विक्की उम्र 25 साल जो लाईट का काम करता है। कल दिनांक 29.11.21 को सुबह करीब 8 बजे अपने काम पर घर से जा रहा था।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

तब राज उर्फ गोलू तथा रेशमा के पुत्र अन्य तीन चार लड़के मेरे पुत्र विक्की को अपने साथ लेकर गये तथा मेरे पुत्र विक्की के साथ मारपीट कर गला घोटकर उसकी हत्या (Murder) कर विक्की की लाश को राजाधोक टोल प्लाजा बस्सी के पास जंगल में पटक गये। मेरे पुत्र विक्की को रेशमा व उसके पुत्र पहले भी धमकी देते थे कि हमारी इज्जत खराब की है। हम तुझे नहीं छोड़ेंगे। मेरे पुत्र विक्की की लाश सरकारी अस्पताल के मोर्चरी में रखी हुई है जिसको मैंने देखा जिसके सिर में गम्भीर चोटे हैं तथा गले पर भी निशान है।

मेरे पुत्र विक्की को राज उर्फ गोलू व रेशमा तथा उसके पुत्र तथा अन्य तीन व चार व्यक्तियों ने उसके साथ मारपीट (Murder) कर उसकी लाश को स्कॉर्पियो गाडी में डालकर राजाधोक टोल प्लाजा के पास जंगल में पटक गये हैं। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया।

उन्होंने बताया कि सहायक पुलिस आयुक्त बस्सी सुरेश सांखला व थानाधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने सूचना एवं साक्ष्य संकलित कर घटनास्थल के पास राजाधोक टोलप्लाजा पर लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों की गहनता से जाँच की। पुलिस ने आरोपी अनिल उर्फ पप्पू निवासी हरिजन बस्ती धूलकोट पुरानी बस्ती नाहरगढ पुलिस थाना नाहरगढ जिला जयपुर उत्तर, दीपक कुमार निवासी काली पलटन हरिजन बस्ती टोंक हाल किरायेदार तेलीपाडा चांदमारी बट शास्त्रीनगर पुलिस थाना शास्त्रीनगर जिला जयपुर उत्तर, कानाराम निवासी टीला नं० 03 जवाहर नगर कच्ची बस्ती पुलिस थाना जवाहर नगर जयपुर (Jaipur) हाल किरायेदार शंकर हरिजन का मकान चांदमारी बट शास्त्रीनगर पुलिस थाना भटटा बस्ती जयपुर उत्तर व राज उर्फ गोलू निवासी मकान नं० 83 नाहरगढ हरिजन बस्ती धूलकोट पुरानी बस्ती पुलिस थाना नाहरगढ जिला जयपुर उत्तर को गिरफ्तार किया ।

उन्होंने बताया कि आरोपी मृतक को अपने साथ स्कॉर्पियों में बैठाकर दिन भर घुमाते रहे। मौका देखकर गला दबाकर, डण्डे से सिर पर ताबड़ तोड़ वार कर हत्या (Murder) कर दी तथा मृतक की लाश को चैनपुरा के जंगलों में फेंक कर चले गये।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *