Operation Highway Clean: करीब 2 करोड 45 लाख रूपये की ज्वैलरी का टैक्स चोरी करते पकड़ा

करीब 2 करोड 45 लाख रूपये की ज्वैलरी (Jewellery) का टैक्स चोरी करते पकड़ा
करीब 2 करोड 45 लाख रूपये की ज्वैलरी (Jewellery) का टैक्स चोरी करते पकड़ा
  • 10 लाख रूपये से अधिक की राशि की टैक्स चोरी.
  • पुलिस ने एक वाहन किया जप्त.
  • एक रिवाल्वर (Revolver) व 10 कारतूस जप्त व एक मुलजिम गिरफ्तार.

जयपुर। जयपुर ग्रामीण के मनोहरपुर थाना पुलिस ने करीब 2 करोड़ 45 लाख की ज्वेलरी (Jewellery) के 10 लाख रुपए से भी अधिक की टैक्स चोरी करते हुए एक जने को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक वाहन व ज्वेलरी (Jewellery) की सुरक्षा में बैठे गनमैन से एक रिवाल्वर व 10 जिंदा कारतूस भी जप्त किए है।


जिला पुलिस अधीक्षक, शंकरदत्त शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर हाईवे पर होने वाले अपराधों को रोकने के लिये ‘ऑपरेशन हाईवे क्लीन’ (Operation Highway Clean) चलाया जा रहा है। ऑपरेशन हाईवे क्लीने के तहत समस्त सैक्टर प्रभारियों को सख्त नाकाबंदी व तलाशी अभियान चलाने के निर्देश दिये हुये है।अति.पुलिस अधीक्षक कोटपूतली रामकुमार कस्वां द्वारा निर्देशों की पालना हेतु समस्त वृत्ताधिकारी व थानाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

उक्त निर्देशों की पालना में सुरेन्द्र सिंह कृष्णिया, वृताधिकारी, वृत शाहपुरा व दिनेश यादव, वृताधिकारी, वृत कोटपूतली व बृजेश उपाध्याय, आईपीएस (प्रो.) के सुपरविजन में थानाधिकारी मनोहरपुर, रामस्वरुप, उ.नि. के नेतृत्व मे 12 व 13 अक्टूबर 2020 की रात्री को दौराने गश्त वाहन पिकअप बन्द बॉडी रजिस्ट्रेशन नम्बर RJ- 14-GL-1348 को जो जयपुर से दिल्ली की तरफ जा रहे संदिग्ध वाहन को मनोहरपुर टोल प्लाजा से पूर्व रोककर चैक किया।

उक्त वाहन के संदिग्ध होने पर वाहन में बैठे चालक ओमप्रकाश पुत्र मंगलराम, जति जाट, उम 32 साल, निवासी बोराज, थाना जोबनेर, जयपुर व उसके साथ बैठे व्यक्ति गनमैन सत्यप्रकाश पुत्र नंद कुमार, जाति ब्राहम्ण ,उम्र 30 साल, निवासी धसका, थाना बासगांव, जिला गोरखपुर, यू पी, हाल निवासी मकान नम्बर 99, पोलोविक्ट्री, कांती नगर, कोशिक मेडीकल के उपर जयपुर के पास एक रिवाल्वर मय जिन्दा 10 कारतूस मिलने पर ड्यूटी अधिकारी द्वारा उक्त वाहन व उसमे बैठे लोगो को थाने पर लाकर वाहन में बैठे व्यक्ति से जानकारी की गई ।

 एक रिवॉल्वर 32 बोर व 10 जिन्दा कारतूस को जप्त किया गया
एक रिवॉल्वर (Revolver) 32 बोर व 10 जिन्दा कारतूस को जप्त किया गया

वाहन में बैठे लोगों ने बताया कि वाहन मे ज्वैलरी (Jewellery) जयपुर से दिल्ली लेकर जा रहे है। वाहन मे बैठे व्यक्ति सत्यप्रकाश पुत्र नंदकुमार, जाति ब्राहम्ण, उम्र 30 साल, निवासी धसका, थाना बासगांव, जिला गोरखपुर, यू पी हाल निवासी मकान नम्बर 99, पोलोविक्ट्री, कांती नगर, कोशिक मेडीकल के उपर जयपुर के पास मिली एक रिवॉल्वर व 10 जिन्दा कारतूस के सम्बंध मे कोई लाईसेन्स या परमिट नही होना पाया गया।

ज्वैलरी (Jewellery) की GST टैक्स चोरी कर जयपुर से दिल्ली लेकर जा रहे थे:-


वाहन में बैठे व्यक्तियो के पास मिले फर्मों की ज्वैलरी (Jewellery) के कागजात के आधार पर GST विभाग जयपुर राजस्थान से धर्मवीर चौधरी, एन्टीएवीजन, राजस्थान जयपुर ।।। को सूचित किया गया । जिन्होने पृथम दृष्टया जांच से माना कि उक्त वाहन संख्या RJ- 14-GJ-1348 मे करीब 2 करोड 45 लाख रुपये की ज्वैलरी (Jewellery) की GST टैक्स चोरी कर जयपुर से दिल्ली लेकर जा रहे थे। इन्होने करीब 10 लाख रूपये की GST टैक्स की चोरी करना प्रारंभिक जांच से पाया गया ।

GST विभाग द्वारा वाहन को निरुद्ध किया गया है। वाहन मे मिले अलग अलग फर्मो के ज्वैलरी (Jewellery) के दस्तावेजों की GST विभाग द्वारा कार्यवाही की जा रही है। वाहन पिकअप बन्द बॉडी नम्बर RJ- 14-GJ-1348 मे सवार गनमैन मुलजिम सत्यप्रकाश पुत्र नन्दकुमार, जाति ब्राहम्ण, उम्र 30 साल, निवासी धस्का, थाना बासगांव, जिला गोरखपुर, यू पी हाल मकान नम्बर 99, पोलोविक्ट्री, कांती नगर, कोशिक मेडीकल के उपर, जयपुर के पास मिली एक रिवॉल्वर 32 बोर व 10 जिन्दा कारतूस को जप्त किया गया। पुलिस ने आर्म्स एक्ट मे प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी हैं।


सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम:-

पुलिस टीम में रामस्वरुप, उ.नि., थानाधिकारी, थाना मनोहरपुर,लीलाधर, हैड कानि.,सतेन्द्र कानि.,धर्मवीर कानि. व धर्मवीर कानि चालक सम्मिलित रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *