वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश: पुलिस ने वाहन चोर गैंग के 4 सदस्यों सहित 6 को किया गिरफ्तार, चोरी के 5 वाहन बरामद

शास्त्रीनगर थाना पुलिस ने शातिर वाहन चोर गैंग (Vehicle Thief Gang) का पर्दाफाश करते हुए 6 जनों को गिरफ्तार किया है।
शास्त्रीनगर थाना पुलिस ने शातिर वाहन चोर गैंग (Vehicle Thief Gang) का पर्दाफाश करते हुए 6 जनों को गिरफ्तार किया है।

जयपुर। शास्त्रीनगर थाना पुलिस (Shastrinagar Police Station) ने शातिर वाहन चोर गैंग (Vehicle Thief Gang) का पर्दाफाश करते हुए 6 जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस (Police) ने आरोपियों से 5 चोरी के वाहन भी बरामद किए है। पुलिस (Police) की अग्रिम जांच जारी है।

पुलिस उपायुक्त, जयपुर (उत्तर) (Deputy Commissioner of Police, Jaipur (North) )परिस देशमुख ने बताया कि पुलिस थाना शास्त्री नगर व जयपुर (Jaipur) के विभिन्न इलाकों से एक दर्जन से अधिक दुपहिया वाहनों को चुराकर कबाड़ियों एवं फेरीवालों को बेचान कर दिये। कबाड़ियों ने दुपहिया वाहनों को कटवाकर स्क्रैप को खुर्दबुर्द कर दिया। दुपहिया वाहनों की चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु सहायक पुलिस आयुक्त, शास्त्री नगर जयपुर (उत्तर) अतुल साहू के मार्ग दर्शन में थानाधिकारी दिलीप सिंह शेखावत के नेतृत्व में एक टीम की गई।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

उन्होंने बताया कि टीम ने इलाके में सक्रिय वाहन चोर गैंग (Vehicle Thief Gang) के सम्बन्ध में सूचना इकट्ठी कर घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज की रिकार्डिंग खंगालकर आरोपियों अब्दुल फारुख निवासी प्लाट नम्बर बी 173 नेहरू नगर गली नम्बर 2 पानीपेच थाना शास्त्री नगर जयपुर, नरेश शर्मा निवासी गाँव पिनान थाना राजगढ जिला अलवर हाल प्लाट नम्बर 40 पवनपुरी सर्किल बैनाड रोड थाना करधनी जयपुर, महेन्द्र सिंह निवासी गांव निठारा थाना शाहपुरा जिला जयपुर ग्रामीण हाल क्वार्टर नम्बर 675 आरपीए थाना शास्त्री नगर जयपुर, मुकेश कुमार निवासी गांव बहज थाना डींग जिला भरतपुर हाल क्वाटर्स न. 8 / 71 पुराने क्वाटर आरपीए शास्त्री नगर जयपुर, कमल कुमार लघानी निवासी म.न. GF 336 जे.डी.ऐ. कॉलोनी रोड नम्बर 14 विश्वकर्मा पुलिस थाना विश्वकर्मा जयपुर व मोहम्मद इलियास निवासी म.न. 10. मुस्लिम स्कुल के पिछे कदम रसोलो की कॉलोनी उ.क. रोड पुलिस लालकोठी हाल साकीर भाई का मकान धन्नादास जी की कालोनी एम. डी. रोड़ पुलिस थाना लालकोठी जयपुर को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि आरोपियों ने एक दर्जन से अधिक पुराने दुपहिया वाहन चुराकर कबाड़ियों को बेचना एवं कबाड़ियों द्वारा वाहनों को कटवाकर स्क्रैप बेचकर खुर्दबुर्द किया जाना सामने आया है। गिरफ्तारशुदा आरोपियों को पुलिस रिमाण्ड पर लिया जाकर अनुसंधान जारी है जिससे जयपुर शहर में की गई अन्य वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।

वारदात का तरीका:

पुलिस ने बताया कि आरोपी पुराने स्कूटर व मोटर साईकिल चोरी (Vehicle Thief Gang) कर कबाड़ियों को बेच देते हैं। कबाड़ी इन दुपहिया वाहनों को कटवाकर स्क्रैप को बेचान कर खुर्दबुर्द कर देते हैं और कोई सबूत नहीं छोड़ते हैं जिससे वाहन अस्तित्व में ही नहीं रहता है। इस प्रकार पुलिस की नजर में नहीं आते और पकड़ से दूर रहते हैं। अपनी इस रणनीति में कामयाब होने पर आरोपियों ने नये दुपहिया वाहन चोरी करना शुरू कर दिया। चोरी किये गये वाहन की नम्बर प्लेट हटाकर स्वयं फर्जी नम्बर प्लेट तैयार कर लगा लेते हैं। चोरी किये गये दुपहिया वाहन पर सवार होकर टारगेट वाहन की रैकी करते हैं और वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *