जयपुर। बजाज नगर थाना पुलिस (Bajaj Nagar Police Station) ने हनी ट्रैप गिरोह (Honey Trap Gang) का भंडाफोड़ करते हुए हनी ट्रैप में लोगों को फंसाकर मोटी राशि वसूलने वाले दिल्ली गिरोह (Gang) की शातिर महिला सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस (Police) ने गैंग में शामिल एक नाबालिग को भी निरुद्ध किया गया है। पुलिस की अग्रिम पूछताछ जारी है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व (Deputy Commissioner of Police, Jaipur, East) प्रहलाद सिंह ने बताया कि बजाज नगर थाना पुलिस ने हनी ट्रैप गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए लोगों को हनी ट्रैप में फंसाकर मोटी राशि वसूलने वाले दिल्ली गिरोह की शातिर महिला सदस्य नैन्सी रानी उर्फ रितिका (24) निवासी दिल्ली (Delhi) को गिरफ्तार किया है। गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में आरोपित महिला से पूछताछ की जा रही है।
आरोपी महिला ने सोशल नेटवर्किंग साइट (Social Networking Site) के जरिए तीन महीने तक की चैटिंग:
थानाधिकारी शीशराम मीणा ने बताया कि छह दिसंबर को अलवर निवासी दिनेश कुमार ने मामला दर्ज करवाया था कि उसे दिल्ली की एक महिला दुष्कर्म के झूठे मामले (False Rape Cases) में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रही है। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए टोंक रोड स्थित होटल पार्क हंसा (Hotel Park Hansa) में दबिश देकर आरोपी महिला को गिरफ्तार किया और उसके साथ ही एक 16 वर्षीय किशोरी को भी पुलिस ने निरुद्ध किया है।
पुलिस की प्रारंभिक जांच पड़ताल में सामने आया कि आरोपी नैनसी रानी उर्फ रितिका ने पीड़ित से सोशल नेटवर्किंग साइट के जरिए तीन महीने तक चैटिंग की और फिर उसके बाद युवक को जयपुर में मिलने के लिए बुलाया। जब पीड़ित नैन्सी के बताए गए होटल में पहुंचा तो वहां पर पीड़ित को नशीला पेय पदार्थ पिलाया गया और इसके बाद महिला के साथ मौजूद नाबालिग किशोरी के साथ पीड़ित की अश्लील फोटो क्लिक कर ली गई । होश आने पर पीड़ित को फोटो दिखाकर दुष्कर्म ( Rape Case ) के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर रुपयों की मांग की।
जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर प्रकाश राम विश्नोई ने बताया कि आरोपी महिला से पूछताछ में सामने आया है कि वह दिल्ली की एक हनी ट्रैप गैंग के लिए काम करती है। गैंग के सरगना ने उसे एक लाख रुपये ऑफर किए और जयपुर (Jaipur) जाकर पीड़ित को हनीट्रैप (Honey Trap Gang) में फंसाने का सौदा तय किया। सौदा तय होने के बाद आरोपी महिला अपने साथ 16 वर्षीय किशोरी को लेकर जयपुर पहुंची और वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस ने मौके से नशीला पाउडर और कुछ संदिग्ध उपकरण भी बरामद किए हैं, जिनके बारे में आरोपी महिला से पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी महिला का मोबाइल फोन भी जब्त किया है,जिसमें हनी ट्रैप गिरोह (Honey Trap Gang) के अन्य सदस्यों के साथ महिला की व्हाट्सएप चैट भी पुलिस को बरामद हुई है। फिलहाल पुलिस की एक टीम गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने लिए दिल्ली रवाना की गई है,जल्द ही इस गिरोह के अन्य आरोपित पुलिस गिरफ्त में होंगे।