जयपुर। नरेना थाना पुलिस (Narena Police Station) ने कस्बे में हुई सनसनीखेज हत्या (Murder) व डकैती (Robbery) की घटना का पर्दाफाश कर 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों ने अपने पड़ोसी के मकान में वारदात करवाने की करीब 5 माह पूर्व योजना बनाई। पुलिस (Police) ने वारदात में प्रयुक्त वाहन भी बरामद कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक जिला जयपुर (ग्रामीण) (Superintendent of Police District Jaipur (Rural)) मनीष अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि कस्बा नरैना में दिनांक 25/26-11-2021 की रात्री को पांचूराम खटीक के मकान में उनकी पत्नि सुरता देवी की हत्या (Murder) कर नकदी एवं कीमती आभूषण ले जाने की सनसनीखेज वारदात हुई।
घटना की गम्भीरता को मद्देनजर रखते हुए वारदात का खुलासा करने व अज्ञात आरोपियों की तलाश कर माल बरामदगी हेतु शिप्रा राजावत आरपीएस के निकटतम सुपरविजन में नरेना थानाधिकारी हनुमान सहाय रेनवाल थानाधिकारी हितेश शर्मा, फुलेरा थानाधिकारी रघुवीर सिंह राठौड की एक विशेष टीम का गठन किया गया।
टीम ने सीसीटीवी फुटेज चैक करवाये व आस पास के बदमाशों की चैकींग की । साईबर सैल की मदद से सीडीआर बीटीएस आदि का विश्लेषण किया गया। एफएसएल टीम डॉग स्क्वाड एमओबी टीम का सहयोग लिया गया। टीम ने आरोपियों ओमप्रकाश निवासी जाखड़ों की ढाणी तन ढाणी बोराज पुलिस थाना जोबनेर जिला जयपुर, मदनलाल निवासी डेहर की ढाणी तन बनाथाला पुलिस थाना दातारामगढ जिला सीकर, ज्ञानचन्द उर्फ बच्चा निवासी बाज्यावास पुलिस थाना दातारामगढ जिला सीकर, मुकेश कुमार निवासी तन बनाथाला दातारामगढ जिला सीकर पुलिस थाना, गोपीराम निवासी खटीक मोहल्ला आजाद चौक नरैना पुलिस थाना नरैना जिला जयपुर (Jaipur) व बाबूलाल निवासी मालेडा पुलिस थाना नरैना जिला जयपुर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस का अग्रिम अनुसन्धान जारी है।
पुलिस ने बताया कि घटना के अभियुक्त गोपी खटीक का मकान परिवादी पांचूराम के मकान के सामने है। गोपी खटीक ने परिवादी पांचूराम व उसकी पत्नि सुरता देवी से पचास हजार रूपये उधार पूर्व में लिए हुए थे एवं चूंकि पडौसी होने के नाते पांचूराम जब भी कभी पैसे का लेन देने करने या बैंक आदि से पैसे निकलवाने के लिए जाता था। प्रायः अभियुक्त गौपी खटीक को साथ लेकर जाता था। इस कारण से अभियुक्त गोपीराम को पता था कि पांचूराम के पास घर में कितने रूपये है कितना सोने चांदी के जेवरात है।
उन्होंने बताया कि गोपी खटीक के मन में लालच आ गया एंव उसने वारदात करवाने के लिए बदमाशों से सम्पर्क करना प्रारम्भ कर दिया। अभियुक्त गोपी खटीक ने अपने परिचित बाबूलाल जाट निवासी मालेडा से सम्पर्क कर अपनी योजना में समिलित किया व घटना कारित करवाने के लिए अभियुक्त ओमप्रकाश जाट से सम्पर्क कर परिवादी पांचूराम खटीक के मकान की रैकी करवाई तथा समस्त जानकारी दी।
इस पर अभियुक्त ओमप्रकाश जाट ने अपने साथियों के साथ पूर्वनियोजित योजना के अनुसार दिनांक 25/26-11-2021 की रात्री को छत के रास्ते घर में प्रवेश कर परिवादी पांचूराम की पत्नि सुरता देवी की निर्ममता पूर्वक हत्या (Murder) कर डकैती के जघन्य अपराध को अन्जाम दिया।
पुलिस ने घटना में प्रयुक्त वाहन कार को बरामद किया गया। अभियुक्तों का पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर गहनता से अनुसंधान कर कीमती जेवरात व नगदी की बरामदगी की जावेगी।