नंगे पैर देते थे वारदात को अंजाम, सरगना सहित नकबजन गिरोह के 5 शातिर गिरफ्तार, 50 से अधिक नकबजनी की वारदातों का खुलासा

जयपुर पश्चिम जिला पुलिस ने अन्तर्राज्यीय नकबजन गिरोह (Nakabajan Gang) का पर्दाफाश कर सरगना सहित 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
जयपुर पश्चिम जिला पुलिस ने अन्तर्राज्यीय नकबजन गिरोह (Nakabajan Gang) का पर्दाफाश कर सरगना सहित 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

जयपुर । जयपुर पश्चिम जिला पुलिस (Jaipur West District Police) ने अन्तर्राज्यीय नकबजन गिरोह (Nakabajan Gang) का पर्दाफाश कर सरगना सहित 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस (Police) ने बताया कि गिरोह के सभी सदस्य वारदात के समय नंगे पैर (Barefoot) रहते थे। आरोपियों से 50 से अधिक नकबजनी (Robbery) की वारदातों का खुलासा हुआ है। पुलिस ने आरोपियों से वारदातों में प्रयुक्त मारूती वैन एवं नकबजनी (Nakabajan) के औजार बरामद किए है।

पुलिस आयुक्त जयपुर (Police Commissioner Jaipur) आनन्द श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपियों ने राजस्थान में 15, पंजाब में 14 – 15 , चंडीगढ़ में 7 -8 , उत्तरप्रदेश मेरठ गाजियाबाद में 14-15 , दिल्ली में एक दर्जन वारदातों को अंजाम दिया।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

उन्होंने बताया कि पिछले दिनों जयपुर पश्चिम के पुलिस थाना झोटवाड़ा (Jhotwara), करणी विहार (Karni Vihar), चित्रकूट (Chitrakoot), वैशाली नगर (Vaishali Nagar), मुरलीपुरा (Murlipura), हरमाड़ा (Harmada) आदि थाना क्षेत्रों में नकबजनी (Nakabajan) की वारदातें हुई। जिनमें जैवरात, नगदी, इलेक्ट्रोनिक व अन्य सामान जिनकी कुल कीमत करीब 1 करोड़ रूपये के लगभग है।

उन्होंने बताया पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम (Deputy Commissioner of Police Jaipur West) ऋचा तोमर ने अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम रामसिंह शेखावत के नेतृत्व में झोटवाड़ा थानाधिकारी घनश्याम सिंह, मुरलीपुरा थानाधिकारी देवेन्द्र व करधनी थानाधिकारी बनवारी लाल को निर्देशित किया कि अज्ञात गैंग (Nakabajan Gang) व वाहन को चिन्हित कर व आगे की कार्यवाही करेंगे।

पुलिस द्वारा सभी घटनाओं के घटनास्थलों का निरीक्षण किया गया। अलग अलग घटनास्थलों पर जाकर पीडितों से जानकारी ली गई। आस पास के सीसीटीवी फुटेज देखे गये व वारदातों में प्रयुक्त वाहनों की सीसीटीवी फुटेज द्वारा पहचान की गई व तरीका वारदातों का विश्लेषण किया गया व गैंग के आने जाने के रास्तों का मालूम किया गया व सक्रिय गैंग को नामजद किया गया।

विशेष टीम द्वारा लगातार वारदातों में आ रहे चौपहिया वाहनों का रूट तय कर लगातार दो दिनों तक दौलतपुरा, मनोहरपुर टौल नाकों पर नाकाबंदी रखी गई व हर आने जाने वाले संदिग्ध वाहनों पर निगरानी रखी गई।

उन्होंने बताया कि दिनांक 02.12.2021 को बलराम हैड कानि ने सूचना दी कि आज नकबजन गिरोह ( Nakabajan Gang ) के सदस्य दिल्ली नम्बर की मारुति वैन में जयपुर की तरफ वारदात करने आने की पूर्ण संभावना है। उक्त सूचना पर पूर्व घटित टीम द्वारा दौलतपुरा टोल पर प्रत्येक दिल्ली व हरियाणा नम्बर के वाहनों को सघनता से चैक किया गया।

उसी समय वाहन मारुती सुजुकी ईको वैन जयपुर (Jaipur) की तरफ आ रही थी जिसको रूकने का ईशारा करने पर गाड़ी को भगाने की कोशिश की जिस पर पहले से ही पूर्व नियोजित प्लानिंग के तहत टीम द्वारा गाड़ी के आगे व पीछे दो ट्रक व बोलेरो कैम्पर लगाकर रोका व घेरा डालकर नकबजन गैंग (Nakabajan) को काबू किया।

वाहन की सघन तलाशी ली गई तो वाहन के अन्दर एक बैग में नकबजनी में काम लेने वाले औजार ( कटर, लोहे की नकब, अलग अलग साईज के पेचकश, चाबिया, प्लास ) आदि मिले। गिरोह के सदस्यों से अलग-अलग कर पूछताछ की गई तो सभी ने जयपुर शहर में नकबजनी (Nakabajan) की कई वारदातें करना कबूल किया जिनको बाद पूछताछ पुलिस थाना झोटवाड़ा जयपुर पश्चिम में 5 आरोपियों मुगलेसुर निवासी एन 38 बी 287 थाना जहांगीरपुरी दिल्ली, शहजाद निवासी बी 7-262 भलस्वा डेयर थाना भलस्वा दिल्ली, शेख अताउल उर्फ अताबुल निवासी एन 38 सीढीपार्क 224 जहांगीरपुरी दिल्ली, आमीर निवासी 44 बी 190 (254) झुग्गी नई सीमापुरी थाना दिलशाद गार्डन दिल्ली व आफताब निवासी मंगल बाजार चौक एच 2 मार्केट थाना जहांगीरपुरी दिल्ली को गिरफ्तार किया। आरोपियों से अनुसंधान जारी है। वारदातों में चोरी किये गये माल को बरामद करने के प्रयास जारी है।

पुलिस ने बताया कि नकबजन (Nakabajan) गिरोह संरगना मुगलेसुर के ईशारों पर रात्रि के समय नकबजनी (Nakabajan) की वारदातें करते है। गिरोह वारदात के लिए नेशनल हाईवे के आस पास के क्षेत्र में बने मकानों व फ्लेटों को निशाना बनाते है। गिरोह दिल्ली से चौपहिया वाहन से रवाना होकर नेशनल हाईवे से रैकी करते हुए अपने टारगेट तक पहुचते है। गिरोह वारदात में प्रयुक्त वाहन को अंधेरे में छिपा कर खड़ा करते है जिससे उसकी पहचान नही हो।

गिरोह नंगे पैर वारदात करने निकलते है, जिसको शुभ भी मानते है व पैरों की आवाज भी नहीं आती है। गिरोह द्वारा वारदात करते समय आस पास के व पड़ोसियों के मकानों के कुंदी लगा देते है जिससे जाग होने पर बाहर नहीं निकल सकें। गिरोह द्वारा वारदात को अंजाम देकर सुबह जल्दी वापिस दिल्ली (Delhi) के लिए निकल जाते है व दिन में चोरी के माल को बेचकर मौज मस्ती की जिन्दगी जीते है। गिरोह द्वारा अलग अलग वाहनों से वारदात को अंजाम दिया जाता है। गिरोह के अधिकांश सदस्य पूर्व में चोरी व नकबजनी (Nakabajan) की वारदातों में गिरफ्तार हो चुके है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *