
जयपुर। जयपुर ग्रामीण पुलिस (Jaipur Rural Police) के शाहपुरा थाना पुलिस (Shahpura Police Station) ने 6 माह से फरार चल रहे दुष्कर्म (Rape) के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस (Police) ने बताया कि आरोपी मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही फरार चल रहा था। आरोपी अपनी गिरफ्तारी के भय से बार बार अपने रहने की जगह बदल रहा था तथा मोबाईल फोन (Mobile Phone) भी बंद कर लिया था।
जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण (District Superintendent of Police Jaipur Rural) मनीष अग्रवाल ने बताया कि पुलिस थाना शाहपुरा पर पीडिता द्वारा स्वयं के साथ दुष्कर्म (Rape) करने की नामजद रिपोर्ट दर्ज करवायी गयी। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही आरोपी अपने घर से फरार चल रहा था। शाहपुरा थानाधिकारी विजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।


गठित टीम द्वारा लगातार दबिशे दी जाकर सूचना तंत्र एवं तकनीकी साधनों की सहायता से आरोपी अशोक मीणा निवासी ढाणी बागवाली तन घासीपुरा थाना शाहपुरा जिला जयपुर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार शुदा आरोपी से पुलिस पूछताछ जारी है।
उन्होंने बताया कि पीडिता द्वारा वर्ष 2019 अक्टूबर माह में रिपोर्ट दर्ज करवायी गयी कि वह स्वयं के घर जाने के लिये बस स्टैण्ड पर खड़ी थी। उसी दौरान अशोक मीणा अपनी मोटरसाईकिल लेकर आया और मुझे मेरे घर पर छोड़ने के बहाने अपनी मोटरसाईकिल पर बैठा लिया और होटल में ले जाकर मेरे साथ जबरदस्ती दुष्कर्म (Rape) किया।