लुटेरी दुल्हन व दलालों को किया गिरफ्तार, दूल्हे के घर से शादी के एक दिन पहले हुई थी फरार

जयपुर ग्रामीण के बगरू पुलिस ने लुटेरी दुल्हन (Robber Bride) व दलालों को गिरफ्तार कर लिया है।
जयपुर ग्रामीण के बगरू पुलिस ने लुटेरी दुल्हन (Robber Bride) व दलालों को गिरफ्तार कर लिया है।

जयपुर। लुटेरी दुल्हन (Robber Bride) व दलालों (Touts)को पुलिस थाना बगरू (Police Station Bagru) टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस (Police) ने बताया कि आरोपियों ने 1,80,000 रूपये प्राप्त कर शादी करवाना तय किया था। रूपये मिलने पर लुटेरी दुल्हन (Robber Bride) परिवादी के घर से शादी के एक दिन पहले फरार हुई थी। पुलिस ने लुटेरी दुल्हन व दलालों को अजमेर (Ajmer) से दबिश देकर गिरफ्तार किया।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) (Deputy Commissioner of Police Jaipur (West)) ऋचा तोमर ने बताया कि दिनांक 08.07.2021 को धोबियों का मौहल्ला जुगल बाजार बगरू थाना बगरू जिला जयपुर (Jaipur) निवासी राजेश कुमार शर्मा ने दर्ज कराया कि उसकी कई दिनों से शादी (Marrage) नहीं हो रही थी। जिसके लिए दलाल गणेश नारायण शर्मा निवासी बगरू ने शादी महाराष्ट्रा (Maharashtra) की लड़की से करवाने व इसकी एवज में रूपये लगने की बात हुई। जिस पर दलाल गणेश नारायण ने दलाल विक्की शर्मा व मोहम्मद वकील नजीर शाह के मार्फत दीपाली जगन्नाथ राव ठाकुर सहित बगरू में आकर परिवादी से मिलवाया।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

जिस पर उक्त दलाल 1,80,000 रूपये में शादी करवाना तय कर उक्त रूपये प्राप्त कर लिये। उक्त लड़की का दिनांक 14.06.2021 को सागर न्यायालय से सहमति पत्र बनवा कर परिवादी के घर बगरू छोड़ दिया तथा दिनांक 20.06.2021 को परिवादी की शादी दीपाली जगन्नाथ राव ठाकुर से मन्दिर मे होना तय हो चुका था।

दिनांक 19.06.2021 की रात्रि में ही दुल्हन दीपाली जगन्नाथ राव ठाकुर मौका पाकर घर से भाग गई तथा लुटेरी दुल्हन (Robber Bride) सहित दलाल फरार हो गये। इस पर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।

पुलिस टीम द्वारा आरोपी दीपाली जगन्नाथ राव ठाकुर पुत्री जगन्नाथ राव ठाकुर जाति पाटिल ठाकुर उम्र 36 साल निवासी गांव जूली बस्ती राहुल नगर वर्धा थाना युनिर्वसिटी बटनेरा जिला अमरावती महाराष्ट्र हाल आकोला बडी उमरी जिला आकोला महाराष्ट्र, मोहम्मद वकील नजीर शाह पुत्र नजीर शाह जाति शाह मुसलमान उम्र 36 साल निवासी म० न० 114 गली नं० 19 महेन्द्र नगर थाना पांच पावली जिला नागपुर महाराष्ट्र, गणेशनारायण शर्मा पुत्र रामदयाल जाति ब्राहमण उम्र 44 साल निवासी उपायों का मौहल्ला सुल्तानिया थाना फागी जिला जयपुर ग्रामीण हाल धोधियों का मौहल्ला जुगल बाजार बगरू जिला जयपुर, विजय कुमार शर्मा उर्फ विक्की पुत्र नन्दकिशोर शर्मा जाति ब्राहमण उम्र 28 साल निवासी जोशीयों का मौहल्ला साम्भर जिला जयपुर ग्रामीण को अजमेर में दबिश देकर गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बताया कि पुलिस थाना पीलवा जिला नागौर (Nagaur) के क्षेत्र में भी इसी तरह की वारदात की है। पुलिस आरोपियों (Robber Bride) से अन्य वारदातो के बारे में पूछताछ कर रही हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *