मंडप में बेटी और दामाद को गोली मारने की बाप को दी धमकी, करना चाहता था लड़की का अपहरण; पुलिस ने देशी पिस्टल के साथ किया गिरफ्तार

श्रीमाधोपुर पुलिस (Police) ने शादी से पहले लड़की का अपहरण करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
श्रीमाधोपुर पुलिस (Police) ने शादी से पहले लड़की का अपहरण करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

सीकर। श्रीमाधोपुर पुलिस (Shrimadhopur Police Station) ने शादी (Marriage) से पहले लड़की का अपहरण करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस (Police) ने बताया कि आरोपी ने शादी के दिन मंडप में बेटी और दामाद को गोली मारने की बाप को धमकी भी दी थी। पुलिस (Police) आरोपी से अग्रिम पूछताछ गई है।

सीकर जिला पुलिस अधीक्षक (Superintendent of Police) कुवर राष्ट्रदीप ने बताया कि श्रीमाधोपुर के वार्ड नं 31 निवासी परिवादी ने एक रिपोर्ट दी कि दिनांक 08/11/21 को दोपहर 2 बजे सोहन लाल बिजारनियो  निवासी श्याम सिंह की ढाणी,मउ मेरे घर पर आकर मुझे व मेरे परिवारजनों पर पिस्तौल (Pistol) तानकर मारपीट करते हुये धमकी दी कि मैं तेरी बेटी का विवाह नहीं होने दूंगा व मंडप में ही तेरी बेटी व दामाद को गोली से मार दूंगा।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

यह व्यक्ति पहले भी मेरी बेटी से छेडछाड व नाजायज परेशान करता रहता था। मेरी बेटी का विवाह होना तय हो गया है। जिस पर पुलिस (Police) ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया।

उन्होंने बताया कि नीमकाथाना वृताधिकारी गिरधारी लाल शर्मा के निर्देशन व श्रीमाधोपुर (Shrimadhopur) थानाधिकारी करण सिंह खंगारोत के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। गठित टीम ने दिनांक 12.11.2021 को गस्त के दौरान आरोपी को अण्डर पास पुलिया के पास मुखबीर की ईतला पर रोककर चैक किया गया तो उसके पास एक देशी पिस्टल मय चार राउण्ड मिला।

टीम ने सोहन लाल निवासी ढाणी श्याम सिंह वाली तन मउ थाना श्रीमाधोपुर जिला सीकर (Sikar) को एक देशी पिस्टल मय चार राउण्ड के गिरफ्तार किया। पुलिस (Police) ने बताया कि मुलजिम से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी सोहनलाल परिवादी की पुत्री का शादी से पहले अपहरण करना चाहता था। पुलिस का अनुसंधान जारी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *