बोरिंग की मिटटी ढहने से दो लोग खड्डे में दबे, मौके पर बचाव कार्य जारी !

बोरिंग की मिटटी ढहने से दो लोग खड्डे में दबे, मौके पर बचाव कार्य जारी !
बोरिंग की मिटटी ढहने से दो लोग खड्डे में दबे, मौके पर बचाव कार्य जारी !

जयपुर। चौमूं उपखण्ड के गोविंदगढ़ थाना (Govindgarh Police Station) क्षेत्र के ग्राम अणतपुरा चिमनपुरा (Anantpura Chimanpura) में आज शाम बोरिंग के खड्डे (Pit) में दो लोग दब गए । जिनमे से एक को रेस्कू करके निकाल लिया गया जबकि दूसरे को निकालने के प्रयास जारी है ।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

जानकारी के अनुसार ग्राम अणतपुरा चिमनपुरा नंदबाबा वाली ढाणी के पास बोरिंग करते समय बोरिंग के पास की मिटटी ढह गई जिससे दो सगे भाई खड़े (Pit) में दब गए। जिनमे से छोटे भाई को सकुशल निकाल लिया गया जबकि दूसरे को निकालने के प्रयास जारी है। मौके पर जेसीबी व दमकलकर्मियों की सहायता से बचाव कार्य किये जा रहे है।

घटना की जानकारी लगते गोविंदगढ़ वृताधिकारी संदीप सारस्वत , गोविंदगढ़ थाना पुलिस (Police) मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया। विधायक राम लाल शर्मा भी मौके पर पहुंचे है।

बोरिंग की मिटटी ढहने से दो लोग खड्डे में दबे, मौके पर बचाव कार्य जारी !

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *