जयपुर। पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व के सांगानेर थाना पुलिस (Sanaganer Police Station) ने दिनदहाडे चाकू से ताबडतोड वार कर युवती की हत्या (Murdered) के मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस (Police) ने हत्या (Murdered) के मामले में मृतका युवती के पति को महाराष्ट्र से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया है। आरोपी को अपनी मृतका पत्नी का प्रेमी (Lover) के साथ रहना नागवार गुजरा जिसके चलते हत्या की घटना को अंजाम दे दिया। पुलिस अग्रिम अनुसंधान में जुट गई है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व (Deputy Commissioner of Police Jaipur East) प्रहलाद सिंह कृष्णियों ने बताया कि दिनांक 22/10/2021 समस्तीपुर बिहार हाल 504/06 फलोर सोनेरी महल सोरे भरूच गुजरात निवासी परिवादीया कामिनी कुमारी ने थाने में एक रिपोर्ट पेश की की मैं जॉब की तलाश में 7 दिन पहले जयपुर (Jaipur) आयी थी तथा मेरी सहेली जोया असिफ मलिक 2 दिन पहले दिल्ली (Delhi) से घुमने मेरे पास जयपुर आयी थी जो मेरे पास रूकी हुई थी।
हम लोग टोक रोड सांगानेर पर चाय की दुकान पर चाय पीकर निकले की एक अज्ञात व्यक्ति मुँह पर मास्क लगाकर आया तथा मेरी सहेली जोया असिफ मलिक के शरीर पर चाकू से वार कर दिया जिसे हम लोग एसएमएस अस्पताल (SMS Hospital) लेकर गये जहां जोया असिफ मलिक की मौत (Murdered) हो गयी। इस पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
उन्होंने बताया कि अति पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व (Additional Deputy Commissioner of Police Jaipur East) अवनीश शर्मा के सुपरविज़न व सहायक पुलिस आयुक्त सांगानेर जयपुर पूर्व के नेतृत्व में टीमें गठित की गयी। गठित टीमो द्वारा करीब 400 सीसीटीवी कैमरे का तकनीकी विश्लेषण किया गया। जिस पर हीरालाल उ.नि. मय टीम ने लगातार दिन रात 1500 कि.मी. मुलजिम का पीछा कर नामपुर जिला नासिक महाराष्ट्र से महेश भास्कर ठाकरे निवासी बोधरी तालुका बागलान जिला नासिक महाराष्ट्र (Maharashtra) को पूछताछ कर गिरफतार किया गया।
आरोपी ने बताया की करीब 6 साल पहले जोया असिफ मलिक से उसकी दोस्ती पूणे मे हुई जिससे बाद में साल 2020 में मृतका जोया से शादी कर ली थी। उसके बाद कुछ दिन दोनो साथ में रह रहे थे। उसी दौरान जोया मलिक अचानक पूणे से गायब हो गयी जिसकी पूणे पुलिस में गुमशुदगी दर्ज करवायी गयी । पूणे महाराष्ट्र पुलिस ने जोया असिफ मलिक को दस्तयाब करने पर जोया असिफ मलिक ने बताया कि वो महेश के साथ नहीं रहना चाहती तथा वर्तमान में वह पश्चिम बंगाल निवासी साहिल के साथ रहना चाहती है।
जिस पर महेश को यह बात नागवार गुजरी ओर जोया असिफ मलिक से बदला लेने की ठान ली थी। तभी से मृतका जोया असिफ मलिक ने पूणे छोडकर पश्चिम बंगाल चली गयी तथा अपना मोबाईल नम्बर बदल लिया तथा अपने प्रेमी साहिल के अलावा अपनी मुंहबोली माता कुमकुम उर्फ कामिनी के अलावा किसी से सम्पर्क नहीं रखा तथा कुछ दिन बाद दिल्ली आकर रहने लग गयी थी ।
मृतका व महेश का आपस में कोई सम्पर्क नहीं रहा लेकिन महेश शातिर दिमाग का था। मृतका का लगातार पीछा करता रहा। दिनांक 21.10.2021 को मृतका के दिल्ली से जयपुर में अपनी मुंहबोली माता कुमकुम उर्फ कामिनी से मिलने आने पर मुल्जिम भी तुरन्त जयपुर के लिये रवाना होकर सांगानेर में एक होटल में कमरा लेकर रूक गया। दिनांक 22.10. 2021 को मृतका की रैकी कर शाम चाय पीकर जा रही मृतका की ताबडतोड चाकू से वार कर हत्या (Murdered) कर दी।