फर्जी मालिक बन बेचीं जमीन: रजिस्टर्डशुदा मालिक बनकर परिवादी से करीब 45 लाख रूपये हड़पे, परिवादी को थमाया फर्जी विक्रय इकरारनामा, पुलिस ने किया गिरफ्तार!

चौमूं थाना पुलिस ने जमीन का फर्जी मालिक (Fake Owner) बनकर फर्जी विक्रय इकरारनामा तैयार कर करीब 45 लाख रूपये हड़पने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
चौमूं थाना पुलिस ने जमीन का फर्जी मालिक (Fake Owner) बनकर फर्जी विक्रय इकरारनामा तैयार कर करीब 45 लाख रूपये हड़पने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जयपुर। उपायुक्त जयपुर पश्चिम (Deputy Commissioner Jaipur West) के चौमूं थाना पुलिस (Chomu Police Station) ने जमीन का फर्जी मालिक (Fake Owner) बनकर फर्जी विक्रय इकरारनामा तैयार कर करीब 45 लाख रूपये हड़पने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस (Police) आरोपी से अग्रिम पूछताछ में जुट गई है।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

उपायुक्त जयपुर पश्चिम ऋचा तोमर (Deputy Commissioner Jaipur West Richa Tomar) ने बताया कि दिनांक 18-03-2021 को परमानपुरा तहसील शाहपुरा जिला जयपुर परिवादी रामसिहं यादव ने इस्तगासे के जरिए थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि परिवादी का परिचित व्यक्ति द्वारा माह नवम्बर 2019 के प्रारम्भ में परिवादी से सम्पर्क कर परिवादी को जाहिर किया कि उसके कब्जे की काश्त व स्वामित्व की जमीन ग्राम श्रीमाधोपुर (Shrimadhopur) जिला सीकर (Sikar) में है। जिसके राजस्व रिकार्ड में हिस्से अनुसार काबिज मालिक स्वामी (Fake Owner) हैं तथा उक्त भूमि पूर्णतया पाक, पवित्र एवं साफ हैं।

उन्होंने बताया कि जिसे अभियुक्त को विक्रय हस्तान्तरित करने का पूर्ण अधिकार प्राप्त हैं। अभियुक्त (Fake Owner) द्वारा परिवादी को जरिये इकरारनामा दिनांक 05-11-2019 को उक्त भूमि में निहित अपने सम्पूर्ण हक अधिकार को 51,00,000 /- रूपये प्रतिफल राशि के पेटे विक्रय कर 45,51,000/- रूपये नगद प्राप्त कर लिये गये। तथा शेष बची राशि विक्रय पत्र निष्पादन के समय प्राप्त किया जाना जाहिर किया गया।

उन्होंने बताया कि परिवादी के अनेक बार निवेदन पर भी अभियुक्त (Fake Owner) द्वारा ना तो परिवादी के हक में विक्रय पत्र ही विक्रीत भूमि का निष्पादित किया गया, ना ही परिवादी को राशि ही लौटाई गई। परिवादी द्वारा छानबीन करने पर ज्ञात हुआ कि अभियुक्त का उक्त भूमि के राजस्व रिकार्ड में नाम दर्ज नहीं हैं।

इस प्रकार अभियुक्त (Fake Owner) द्वारा छल कपट कर परिवादी से रूपये हडप करने की नियत से उक्त भूमि में स्वयं का हक अधिकार होना जाहिर कर यह जानते हुये की अभियुक्त का उक्त भूमि में कोई अधिकार नहीं हैं, परिवादी से 45,51,000/- रूपये प्राप्त कर लिए । रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।

उपायुक्त जयपुर पश्चिम ऋचा तोमर ने बताया कि चौमू ACP राजेन्द्र सिहं निर्वाण के विशेष दिशानिर्देश व थानाधिकारी हेमराज के नेतृत्व मे एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा दिनांक 29-10 2021 को कार्यवाही करते हुए मुल्जिम श्याम लाल सैनी निवासी श्रीमाधोपुर वार्ड नम्बर 08 पाट्यावाली ढाणी थाना श्रीमाधोपुर जिला सीकर को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि आरोपी ने परिवादी को कुल रकबा 8.77 हैक्टेयर जमीन को अपनी स्वयं की राजस्व रिकार्ड में रजिस्टर्डशुदा व पाक साफ होना बताकर उक्त भूमि को 51 लाख रूपये मे जरिये विक्रय इकरारनामा बेचान कर दी व साईपेटे परिवादी से 41,51,000 रूपये नगद प्राप्त कर लिये।

इकरारनामा के मुताबिक परिवादी द्वारा सम्पूर्ण रकम देने की कहने पर भी ना तो आरोपी (Fake Owner) द्वारा उक्त भूमि की रजिस्ट्री परिवादी के नाम करवाई , ना ही परिवादी को उसकी रकम 41,51,000 रूपये उसको वापस लौटाये। परिवादी ने जब तहकीकात की तो पता चला की उक्त भूखण्ड का रजिस्टर्ड स्वामी आरोपी है ही नहीं तो परिवादी ने मामला दर्ज करवा दिया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *