जयपुर। पुलिस आयुक्तालय, जयपुर की क्राइम (CST) ब्रांच ने विद्याधर नगर थाना (Vidyadhar Nagar Police Station) क्षेत्र में हथियार की नोंक पर लूट (Loot) की वारदात करने के मामले का खुलासा करते हुए 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस (Police) ने गिरफ्तार एक आरोपी के कब्जे एक देशी पिस्टल (Pistol) बरामद कर जब्त की है।
पुलिस उपायुक्त (अपराध) (Deputy Commissioner of Police (Crime)) डॉ० अमृता दुहन ने बताया कि विद्याधर नगर जयपुर निवासी परिवादी महेन्द्र कुमार ने रिपोर्ट पेश की कि मैं दिनांक 26.10.2021 को सोना चांदी बेचने के लिए बीकानेर गया था। पार्टी के मना करने पर मेरा सोना चांदी नहीं बिका तो दिनांक 27.10.2021 को मैं बीकानेर (Bikaner) से जयपुर के लिये प्राईवेट बस से जयपुर के लिए रवाना हुआ।
दिनांक 28.10. 2021 सुबह समय करीब 5 बजे के आसपास बस से अल्का सिनेमा, सीकर रोड़ उतर कर घर आने के लिए मैने बैट्री रिक्शा किराया पर कर घर के लिए रवाना हुआ। परशुराम सर्किल के पास पहुंचा तो एक मोटर साईकिल पर तीन लड़के सवार थे जिन्होने रिक्शे के आगे मोटर साईकिल लगाकर मुझे रुकवाया और मुझे तमन्चा जैसा कुछ दिखाया तथा मेरी अटेची जिसमे सोना चांदी तथा बेग जिसमे रूपया व चांदी, आधार कार्ड, बिल बुक वगेरा थी। मेरे से छीनकर (Loot) भाग गये। इस पर अभियोग दर्ज कर आरोपियों की तलाश प्रारम्भ की गयी।
उन्होंने बताया कि व्यापारी के साथ बडी लूट (Loot) की घटना को देखते सी.एस.टी (क्राइम ब्रांच) को कार्यवाही के निर्देश दिये गये। गठित टीम द्वारा लूट की वारदात करने वालों के विरूद्ध सूचनाएं इकट्ठी कर दिनांक 10.11.2021 को कार्यवाही करते हुये आरोपी नवदीप निवासी 39 पुलिस लाईन हिसार हरियाणा, नसीब निवासी गांव माजरा, जिला झज्जर हरियाणा, विवेक निवासी गांव गोद, जिला महेन्द्रगढ़, हरियाणा, मंजीत सिंह निवासी सांगटेडा, पुलिस थाना पनियाला, जयपुर ग्रामीण व मंजीत सिंह निवासी सांगटेडा, पुलिस थाना पनियाला, जयपुर ग्रामीण को दस्तायाब करने में सफलता मिली। गिरफ्तार आरोपी अमित निवासी रामसराताल, पुलिस थाना सिद्धमुख, जिला चुरू के कब्जे एक देशी पिस्टल बरामद कर जब्त की गयी। जिसके संबंध पुलिस थाना मुहाना जिला जयपुर दक्षिण में पृथक से कार्यवाही की जा रही है।
उन्होंने बताया कि पूछताछ में खुलासा हुआ है कि घटना का मुख्य साजिशकर्त्ता सुनील सोनी पुत्र भागीरथ आपराधिक प्रवृति का है। पूर्व में भी उसके खिलाफ 5 प्रकरण सुनारों के साथ धोखाधडी के दर्ज है। आरोपी सुनील सोनी पुलिस थाना माणक चौक (Police Station Manak Chowk) के प्रकरण में न्यायिक अभिरक्षा में गया था। इस दौरान न्यायिक अभिरक्षा में उसकी मुलाकात सदीप जाट निवासी कोटपुतली जयपुर ग्रामीण हुयी।
खास दोस्त ने ही दी लूट (Loot) की वारदात को अंजाम:
उन्होंने बताया कि मुख्य साजिशकर्ता सुनील सोनी ने फर्जी आधार से नयी मोबाइल सिम खरीदकर पूर्व तैयार योजना के अनुसार लूट (Loot) की वारदात को अंजाम दिया। सुनील सोनी का परिवादी से घरेलू सम्पर्क एवं खास दोस्त है। आरोपी सुनील ने परिवादी के माध्यम से 50 लाख रूपये उधार भी ले रखे है। आरोपी सुनील ने दिनांक 27.10.2021 को परिवादी को फोन किया और उससे मालूम हुआ कि परिवादी माल बेचने बीकानेर गया है। कुछ सोना व चांदी नहीं बिका है तथा जो माल बिका है, उसकी नगदी 5 लाख रूपये भी उसके पास होगे। सुनील ने पूर्व तैयार योजना के अनुसार सहयोगियों को अलसुबह मोटरसाईकिल व अपनी गाड़ी से परिवादी की पहचान करवा दी और उसके साथियों ने वारदात को अंजाम देकर महावीर नगर स्थित किराये के फ्लेट पर छोड़कर लूट (Loot) का माल लेकर वापस आ गया तथा अपने साथियों को 09 लाख रूपये दिये जिसे आरोपियों ने बांट लिये। आरोपियों ने इन पैसो से एक नयी थार जीप व नये हथियार खरीदना बताया।
उन्होंने बताया कि मुख्य साजिशकर्त्ता दिनांक 11.11.2021 को भी अपने साथियों के साथ मिलकर अन्य सुनार के साथ लूट (Loot) की वारदात करना चाहता था। इसी उदेश्य से दिनांक 10.11.2021 को अपने साथियों के साथ महावीर नगर स्थित फ्लेट पर एकत्रित हुये। इसी दौरान सीएसटी ने आरोपियों की पहचान कर अन्य वारदात का अंजाम देने पहले ही आरोपियों को दस्तायाब कर थाना विद्याधर नगर जिला जयपुर (Jaipur) उतर के सुपुर्द कर दिया।
गिरफ्तार आरोपी अमित के विरूद्ध पुलिस थाना उद्योग नगर जिला सीकर (Sikar) में 01 प्रकरण मारपीट व राजकार्य बाधा का प्रकरण दर्ज है। मुख्य साजिशकर्ता सुनील सोनी की तलाश में सीएसटी द्वारा लगातार दबिश दी जा रही है।