ठगी: फर्जी शादी (Fake Wedding) का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का सदस्य गिरफ्तार

फर्जी शादी (Fake Wedding) का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का सदस्य गिरफ्तार
फर्जी शादी (Fake Wedding) का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का सदस्य गिरफ्तार
  • मुलजिम डेड साल से चल रहा था फरार.
  • थाना कोतवाली जालौर क्षेत्र का है मामला.
  • गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी पुलिस.

जयपुर। थाना कोतवाली जालौर क्षेत्र में फर्जी शादी (Fake Wedding) का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह के सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । आरोपी करीब डेढ़ साल से फरार चल रहा था।

जिला पुलिस अधीक्षक, जालोर श्यामसिंह ने बताया कि सत्येन्द्र पाल सिह ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जालोर व जयदेव सियाग, वृताधिकारी, वृत जालोर के सुपरविजन में लक्ष्मण सिंह, थानाधिकारी कोतवाली, जालोर के नेतृत्व में राजु सिंह एसआई पी., दानाराम, सउनि., विरेन्द्र प्रताप सिंह कानि.,अरूण कुमार कानि., व त्रिलोक सिंह कानि. की गठित टीम ने दर्ज प्रकरण सं. 52 दिनांक 12 फरवरी 2019 में फर्जी शादी (Fake Wedding) का झांसा देकर लोगो को ठगने वाले गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया है।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

पुलिस ने बताया कि फर्जी शादी (Fake Wedding) का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह के सदस्य जबराराम पुत्र करनाराम, जाति देवासी , निवासी जेरण, पुलिस थाना भीनमाल को गिरफ्तार किया गया है । मुलजिम करीब डेढ साल से फरार चल रहा था। पुलिस टीम द्वारा गहनता से तलाश की जाकर मुलजिम जबराराम को गिरफ्तार किया गया है । मुलजिम ऊंचे दर्जे का बदमाश प्रवृति का व्यक्ति है। पुलिस ने मुलजिम जबराराम को रिमाण्ड पर लेकर गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों के बारें में पूछताछ कर रही है। पुलिस गिरोह में शामिल अन्य मुल्जिमों की तलाश में जुट गई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *