जयपुर। मालवीय नगर थाना पुलिस (Malviya Nagar Police Station) ने 25 लाख रूपये की आर्टिफिशियल ज्वैलरी (Artificial Jewelery) की चोरी (Theft) करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस (Police) ने आरोपियों से आर्टिफिशियल ज्वैलरी (Artificial Jewelery) भी बरामद कर ली है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व (Deputy Commissioner of Police, Jaipur (East)) प्रहलाद कृष्णियां ने बताया कि दिनांक 06.12. 2021 को ए 60 जेडीए कॉलोनी मालवीय नगर जयपुर (Jaipur) निवासी परिवादी विनीता सिंघवी पत्नी भूपेश कुमार सिंघवी ने दर्ज कराया कि अज्ञात चोर मेरे घर से 25 लाख रुपये की आर्टिफिशियल ज्वैलरी (Artificial Jewelery) चोरी करके ले गये। इस पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
उन्होंने बताया कि सहायक पुलिस आयुक्त महेन्द्र कुमार शर्मा के सुपरविजन में मालवीय नगर थानाधिकारी धर्मराज चौधरी द्वारा विशेष टीम का गठन किया गया। गठित विशेष टीम सूचना का सकलन किया व अलग अलग स्थानो पर दबिश देकर प्रकरण में वाछित रामविलास पुत्र राजकुमार जाति दास उम्र 18 साल निवासी दहीपौडी वाया रामबिशनपुर थाना राघोपुर जिला सुपौल बिहार को अथक प्रयास करते हुए बिहार से गिरफ्तार किया गया व रामकुमार पुत्र शिवनारायण दास जाति दास उम्र 21 साल निवासी गांव रामबिशनपुर थाना राघोपुर जिला सुपौल बिहार को जयपुर से दस्तयाब किया जाकर प्रकरण में बाद अनुसंधान नियमानुसार गिरफ़्तार किया गया।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 25 लाख रूपये की आर्टिफिशियल ज्वैलरी (Artificial Jewelery) बरामद कर ली है। पुलिस का अग्रिम अनुसंधान जारी हैं ।