सोने चांदी के जेवरों की लूट: पार्सल डिलिवरी के बहाने हथियारों की नौक पर लूट, पुलिस ने अभियुक्तों को किया बापर्दा गिरफ्तार

फागी थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों द्वारा पार्सल डिलिवरी के बहाने घर में घुसकर हथियारों की नौक पर सोने चांदी के जेवर, मोबाईल व महिलाओं के गले की चैन लूटने (Robbery) की घटना का खुलासा कर दिया है।
फागी थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों द्वारा पार्सल डिलिवरी के बहाने घर में घुसकर हथियारों की नौक पर सोने चांदी के जेवर, मोबाईल व महिलाओं के गले की चैन लूटने (Robbery) की घटना का खुलासा कर दिया है।

जयपुर। फागी थाना पुलिस (Fagi police station) ने अज्ञात बदमाशों द्वारा पार्सल डिलिवरी (Parcel Delivery) के बहाने घर में घुसकर हथियारों की नौक पर सोने चांदी के जेवर, मोबाईल व महिलाओं के गले की चैन लूटने (Robbery) की घटना का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने लूट (Robbery) की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है व शेष आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस (Police) ने लूट में प्रयुक्त वाहन मोटरसाईकिल भी बरामद कर लिया है।

जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण (District Superintendent of Police, Jaipur Rural) मनीष अग्रवाल ने बताया कि दिनांक 12.12.2021 की रात में सुरेन्द्र कुमार जैन के घर पर 4 अज्ञात बदमाश पार्सल डिलिवरी के बहाने घर में घुसकर हथियारों की नौक पर सोने चांदी के जेवर व मोबाईल तथा महिलाओं की गली चैन लूटकर (Robbery) फरार हो गये थे।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

घटना की गम्भीरता को देखते हुए दूदू वृताधिकारी अशोक चौहान के निकट सुपरविजन में फागी थानाधिकारी रमेश सिंह तंवर, मौजमाबाद थानाधिकारी रविन्द्र कुमार व रेनवाल मांजी थानाधिकारी किरण सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने सूचना संकलन कर व तकनिकी सहायता से 48 घन्टे के भीतर ही वारदात का खुलासा करते हुये तीन अभियुक्तों सगीर अहमद निवासी तालाब की पाल, रेनवाल मांजी, पुलिस थाना रेनवाल मांजी, जिला जयपुर (ग्रामीण), असलम निवासी दादाबाडी, मालपुरा, पुलिस थाना मालपुरा, जिला टोंक व शाहरुख निवासी मुसलमानों का मौहल्ला कस्बा रेनवाल मांजी, थाना रेनवाल मांजी, जिला जयपुर को बापर्दा गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में अनुसंधान जारी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *