दस लाख रू० की लूट: आंखो में मिर्च पाऊडर डालकर छीना बैग, पीछा किया तो किया हवाई फायर, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

संजय सर्किल थाना पुलिस ने चांदपोल मण्डी में हुए दस लाख की लूट (Robbery) का पर्दाफास कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
संजय सर्किल थाना पुलिस ने चांदपोल मण्डी में हुए दस लाख की लूट (Robbery) का पर्दाफास कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

जयपुर। संजय सर्किल थाना पुलिस (Sanjay Circle Police Station) ने चांदपोल मण्डी (Chandpol Mandi) में हुए दस लाख की लूट (Robbery) का पर्दाफास कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस (Police) ने आरोपियों के कब्जे से लूटी गई राशि 4.50 लाख रूपये बरामद की है। पुलिस एक आरोपी के कब्जे से एक पिस्टल (Pistol) भी बरामद किया है। पुलिस की अग्रिम पूछताछ जारी है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर (Deputy Commissioner of Police, Jaipur North) देशमुख परिस अनिल ने बताया कि दिनांक 15.12.2021 को सी – 16 चांदपोल मण्डी चांदपोल बाजार जयपुर निवासी परिवादी किशन पारीक ने थाना संजय सर्किल पर दर्ज कराया कि मैं यहां चांदपोल मण्डी में दलाली पर सामान खरीद बेचान का कार्य करता हूं। मेरे चाचाजी जेठाराम तिवाडी दिनांक 14.12.2021 को रकम 10 लाख रू. मुझे देने आये थे। जब चाचाजी मेरे निवास / ऑफिस सी-16 के सामने पहुंच कर रूपयों से भरा बैग लेकर आने हेतू अपनी स्कूटी से उतरे।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

तब वहां पर 2-3 व्यक्ति आये तथा रूपयों का बैग छीनने लगे। जब हमारे ऑफिस में काम करने वाले लडके ने रोकने का प्रयास किया तो उसकी आंखों में मिर्ची पाउडर डाल दिया तथा मेरे चाचाजी ने रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने हवाई फायर कर दिया तथा रूपयों से भरा बैग लूट (Robbery) कर फरार हो गये। इस पर संजय सर्किल थाने में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

उन्होंने बताया कि सहायक पुलिस आयुक्त मेघचन्द मीना के निर्देशन में संजय सर्किल थानाधिकारी मोहम्मद शफीक खान, कोतवाली थानाधिकारी ओमप्रकाश मातवा व जालुपूरा थानाधिकारी अनिल जैमनी के नेतृत्व में अलग अलग तीन पुलिस टीम का गठन किया गया। चौथी पुलिस टीम का डीएसटी नोर्थ प्रभारी रामफूल के नेतृत्व में गठन किया गया।

पुलिस टीम द्वारा आसूचना तंत्र से जानकारी कर वारदात में मो. इरफान पुत्र मोहम्मद रमजान उम्र 34 साल जाति छोटे कुरैशी मुसलमान निवासी मकान न नम्बर 5132 बंधा बस्ती मक्का मस्जिद बडा पार्क के पास नाहरी का नाका पुलिस थाना शास्त्री नगर, जावेद कुरैशी पुत्र जमील अहमद उम्र 28 साल जाति मुसलमान निवासी मकान न. 2029 नमक की मंडी के सामने किशनपोल बाजार पुलिस थाना कोतवाली जयपुर हाल दुकान मालिक रॉयल मोटर्स गोपीनाथ मार्ग जालुपुरा जयपुर द्वारा मध्यप्रदेश से 3 शातिर बदमाश अफजल कुरेशी पुत्र अकरम कुरेशी उम्र 28 साल निवासी म० न० 21 वार्ड नम्बर 24 मर्दादीन जिला मंदसोर मध्यप्रदेश, दिलदार खान उर्फ बादशाह पुत्र दिलावर खान निवासी भैसा पहाड़ पुलिस थाना सिटी कोतवाली मंदसोर मध्यप्रदेश व असलम उर्फ कालू निवासी नीमच मध्यप्रदेश को जयपुर (Jaipur) बुलाकर वारदात करना सामने आया जिस पर उक्त पांचों की तलाश की गई।

गठित पुलिस टीमो द्वारा आज दिनांक 19.12.2021 को अभियुक्त मो. इरफान तथा जावेद कुरैशी को जयपुर से गिरफ्तार कर दोनो आरोपियों के कब्जे से लूट (Robbery) की राशि 4.50 लाख रूपये बरामद किए गए। पुलिस ने आरोपी मो. इरफान के कब्जे से एक पिस्टल तथा 2.50 लाख रूपये नकद व आरोपी जावेद कुरैशी से 2.00 लाख रूपये नकद बरामद किये गये।

उन्होंने बताया कि आरोपी मो इरफान अनाज मण्डी में सी 21 महावीर ट्रेडिंग कम्पनी में काम करता है। जिसने पडौस की दुकान पर रूपये के लेन देन की रैकी की और रैकी करने के बाद रूपये ले जाने की टाईमिंग का पता किया। इरफान ने अपने चाचा के लडके जावेद से सम्पर्क किया और उसको यह सब बताया तो उसने इरफान को बताया कि मंदसौर एम पी के एक बदमाश से मेरी जान पहचान है जो इस काम को करने में अपनी सहायता कर सकता है।

जिसके बाद जावेद ने अफजल उर्फ अज्जू से सम्पर्क कर जयपुर बुला लिया । अफलज मंदसौर से अपने साथ कालू उर्फ असलम व दिलदार को साथ लेकर जयपुर आ गया। उसके बाद इरफान, जावेद, कालू उर्फ असलम व दिलदार ने बंधा बस्ती शास्त्रीनगर में इरफान के घर बैठकर वारदात (Robbery) की योजना बनाई।

उसके बाद दिनांक 14.12.2021 को मिलकर अनाज मण्डी में शाम के समय अंधेरा होने पर जब परिवादी रूपयों का बैग लेकर दुकान से बाहर निकला तो अफजल ने परिवादी की आंखो में मिर्च पाऊडर डालकर बैग छीन लिया (Robbery) और जब इनका पीछा किया तो इरफान ने हवाई फायर कर दिया। और वारदात को अंजाम देकर यह सभी अलग अलग पैदल भाग गये। उसके बाद यह सभी लोग इरफान के घर जाकर एकत्रित हुए जहां पर रूपयो का बंटवारा करके यह लोग टैक्सी कार से अजमेर चले गये। वहां से अफजल उर्फ अज्जू कालू उर्फ असलम दिलदार मंदसौर चले गये। इरफान व जावेद जयपुर आ गये।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *