ट्रेन से ज्वेलरी चोरी: ट्रेन से 25 लाख की ज्वैलरी चोरी करने वाले दो आरोपियों को बापर्दा किया गिरफ्तार, तीसरे की तलाश जारी

जीआरपी (GRP) थाना जयपुर (Jaipur) ने ट्रेन से 25 लाख की ज्वैलरी चोरी (Theft) करने वाले दो आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार किया है।
जीआरपी (GRP) थाना जयपुर (Jaipur) ने ट्रेन से 25 लाख की ज्वैलरी चोरी (Theft) करने वाले दो आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार किया है।

जयपुर। जीआरपी (GRP) थाना जयपुर (Jaipur) ने ट्रेन से 25 लाख की ज्वैलरी चोरी (Theft) करने वाले दो आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार किया है। जीआरपी (Police) ने आरोपियों के कब्जे से एक डायमण्ड जडित सोने का गले का हार व डायमण्ड जडित सोने की दो चुडियां एवं चमकीले पत्थर के नगीने को बरामद किया है।

पुलिस अधीक्षक जीआरपी अजमेर (Superintendent of Police GRP Ajmer) भंवरसिंह नाथावत ने बताया कि दिनांक 11.12.2021 को बाबू नगर पीएस बजाज नगर (Bajajnagar Police Station) जयपुर निवासी परिवादी संज्जन कुमार मण्डावत ने अपनी पत्नि सविता मण्डावत के साथ थाने में रिपोर्ट दी कि दिनांक 11.12 2021 को समय 2:00 पीएम के आस पास मै और मेरी पत्नि दुर्गापुरा रेल्वे स्टेशन जयपुर (Durgapura Railway Station Jaipur) से रेल से यात्रा करने के लिए ट्रेन न0 02956 में चढ़े थे। चढ़ने के बाद मेरी पत्नि ज्योही दरवाजे के पास जहाँ पर अटैण्डेड बैठता है।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

वहाँ पर एक व्यक्ति के द्वारा मौका देखकर मेरी पत्नी के ब्राउन कलर का पर्स के अन्दर निले कलर का ज्वैवलरी पर्स निकाल (Theft) लिया। जिसके अन्दर एक डायमण्ड सेट, कान के झुमके, दो डामण्ड के कड़े, कुन्दन का सेट, एक सोने का सेट व एक मोती कि चैन आदी सामान चोरी (Theft) कर लिया। इस रिपोर्ट पर जीआरपी थाना जयपुर पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।

पुलिस अधीक्षक जीआरपी अजमेर भंवरसिंह नाथावत ने बताया कि पुलिस उप अधीक्षक जीआरपी वृत जयपुर योगिता मीणा के नेतृत्व में जीआरपी थाना जयपुर थानाधिकारी फुलचंद की टीम गठित की गई। दिनांक 15.12.2021 को आरोपी विकास खटीक उर्फ विकी पुत्र श्याम लाल जाति खटीक उम्र 30 साल निवासी खटीक मोहल्ला मण्डावरी थाना मण्डावरी जिला दौसा (Dausa) व लक्की छुगानी पुत्र नरसिंह दास जाति सिन्धी उम्र 25 साल निवासी ए-19 इन्द्ररा गाँधी नगर झालाना जयपुर थाना गाँधीनगर जिला जयपुर (राज०) को बापर्दा गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि लक्की छुगानी के कब्जे से एक डायमण्ड जडित सोने का गले का हार व विकास खटीक उर्फ विक्की के कब्जे से डायमण्ड जडित सोने की दो चुडियां एवं चमकीले पत्थर के नगीने को बरामद किये गये। पुलिस चोरी (Theft) गये सामान की तलाश कर रही है। वारदात को तीन व्यक्तियों द्वारा चलती ट्रेन में चोरी करना पाया गया है। जिसमें एक व्यक्ति गुजरात (Gujrat) का होना पाया गया है। जिसकी तलाश हेतु थाना से टीम रवाना की गई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *