
जयपुर। चौमूं थाना पुलिस (Chomu Police Station) ने थाना क्षेत्र के ग्राम जैतपुरा से रात को ट्रेक्टर मय ट्रॉली को चोरी (Theft) करने वाले तीन शातिर चोरों (Thieves) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस (Police) ने आरोपियों के कब्जे से ट्रेक्टर मय ट्रॉली बरामद कर लिया है। आरोपी करीब 4 माह से फरार चल रहे थे।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम (Deputy Commissioner of Police, Jaipur West) ऋचा तौमर ने बताया कि दिनांक 29-08-2021 को कुम्हारों का मौहल्ला जैतपुरा थाना चौमूं जिला जयपुर निवासी महेन्द्र कुमार ने चौमूं थाने में उपस्थित होकर एक रिपोर्ट पेश की कि दिनांक ने 29.08.2021 को मेरी एक ट्रेक्टर मय ट्रॉली मेरे कार्यस्थल एस के कन्स्ट्रक्शन के कार्यालय के बाहर से सवेरे 01.55 बजे अज्ञात व्यक्तियों (Thieves) द्वारा चुरा ली गई, जिसकी तलाश हमने आस पास के इलाको में कर ली है लेकिन अभी तक ट्रेक्टर का कोई सुराग नहीं लगा। इस पर मामला दर्ज कर अनुसन्धान शुरू किया गया।


उन्होंने बताया कि चौमूं थानाधिकारी हेमराज के नेतृत्व मे एक विशेष टीम गठित कर टीम को वाहन चोरी (Thieves) करने वाले गिरोह (Gang) की तलाश करने के दिशा-निर्देश दिये गये। गठित टीम द्वारा आरोपी मालीराम मीणा निवासी दौलतपुरा पुलिस थाना हरमाडा (Harmada Police Station) जिला जयपुर पश्चिम, नरेन्द्र बैरवा निवासी मण्डावरी रोड गांव पारली पुलिस थाना पचेवर जिला टोंक हाल किरायेदार सरकारी स्कूल के पास थाना भांकरोटा जयपुर (Jaipur) व राहुल बैरवा निवासी गांव रेटा थाना मौजमाबाद जिला जयपुर ग्रामीण को डिटेन कर पूछताछ व तफ्तीश की गई ।
उक्त आरोपियों द्वारा उक्त ट्रेक्टर मय ट्रॉली को बिलाडा जोधपुर निवासी सहीराम विश्नोई को बेचना बताया जिस पर बिलाड़ा निवासी सहीराम विश्नोई को डिटेन कर उसके कब्जे से ट्रेक्टर मय ट्रॉली जब्त की गई व आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । आरोपी पी. सी. रिमाण्ड पर चल रहे है जिनसे पूछताछ व तफ्तीश जारी है।