जयपुर। सुभाष चौक थाना पुलिस (Subhash Chowk Police Station) ने भाभी पर गर्म तेल व हथोडे से वार करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस (Police) ने आरोपी की निशां देही पर घटना में प्रयोग में लिये गये सामान को जप्त भी कर लिया है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर (Deputy Commissioner of Police, Jaipur North) परिस देशमुख ने बताया कि दिनांक 14.12.2021 को 662 लवाण का घेर बांदरी का नासिक थाना सुभाष चौक निवासी परिवादी गुलाम हुसैन पुत्र अब्दुल हमीद ने थाने में अपने भाई सुलेमान द्वारा स्वयं की पत्नी पर गर्म तेल डालकर व हथोड़ी से वार करने के संबंध में रिपोर्ट पेश की। इस पर पुलिस (Police) ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अनुसन्धान शुरू किया गया।
उन्होंने बताया कि सहायक पुलिस आयुक्त, माणक चौक जयपुर (Jaipur) उत्तर राजवीर सिंह के सुपरविजन में सुभाष चौक थानाधिकारी जयप्रकाश पूनियां के नेतृत्व में टीम गठित की गई। गठित टीम ने आरोपी सुलेमान पुत्र अब्दुल हमीद उम्र 43 साल निवासी 662 लवाण का घेर खण्डार का रास्ता सुभाष चौक जपयुर उत्तर को बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया। पुलिस (Police) ने बताया कि प्रकरण में अनुसंधान जारी है।