पानी नहीं आ रहा तो कनेक्शन कटवा लो; जलदाय विभाग परिसर में उलझे पार्षद व ठेकेदार !

सोमवार को वार्ड न. 14 पार्षद (Councilor) महेंद्र कुमावत के नेतृत्व में वार्डवासी पानी की समस्या को लेकर जलदाय विभाग कार्यलय की सीढ़ियों में धरने पर बैठे।
सोमवार को वार्ड न. 14 पार्षद (Councilor) महेंद्र कुमावत के नेतृत्व में वार्डवासी पानी की समस्या को लेकर जलदाय विभाग कार्यलय की सीढ़ियों में धरने पर बैठे।

जयपुर। सोमवार को वार्ड न. 14 पार्षद (Councilor) महेंद्र कुमावत के नेतृत्व में वार्डवासी पानी की समस्या को लेकर जलदाय विभाग कार्यलय (Water Supply Department Office) की सीढ़ियों में धरने पर बैठे। लेकिन समस्या समाधान के आश्वासन के बाद ठेकेदार (Contractor) के बयान ने मामला गरमा दिया। पार्षद व ठेकेदार के विवाद को वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

दरअसल सोमवार को करीब प्रातः 9 बजे पानी की समस्या को लेकर वार्ड न. 14 वार्डवासी महिला, पुरुष पार्षद (Councilor) महेंद्र कुमावत के नेतृत्व में जलदाय विभाग कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे। लेकिन काफी देर तक कोई कर्मचारी नहीं आया। इसके बाद जेईएन ज्योति सैनी मौके पर पहुंची। तो धरनार्थियों ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया। लोगो ने मौके पर ही उन्हें पानी की समस्या का समाधान करने को कहा। जेईएन के कहने पर लोगो ने रास्ता खाली कर दिया।

जेईएन ज्योति सैनी ने अपने कर्मचारियों को बुलाकर समस्या का समाधान करने के लिए कहा। इस पर पार्षद की मौजूदगी में सभी पॉइंट कर्मचारियों द्वारा नोट कर लिए गए और योजना की क्रियान्विति शुरू की गई। जेईएन ज्योति सैनी ने कर्मचारियों को बुलाकर खुद के मौके पर जाने की बात कही। जेईएन ने सात दिन में समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। इस पर सभी एक मत होकर राजी भी हो गए।

मामला अभी शांत हुआ ही था कि मौके पर पहुंचे जलदाय विभाग (PHED) के ठेकेदार न आग में घी डालने का काम कर दिया। पानी की समस्या को लेकर जलदाय विभाग के ठेकेदार रामस्वरूप नासना व पार्षद (Councilor) महेंद्र कुमावत जेईएन ज्योति सैनी की मौजूदगी में आपस में उलझ गए। इसी दौरान ठेकेदार ने कह दिया पानी नहीं आ रहा है तो कनेक्शन कटवा लो। इस बयान पर मामले ने तूल पकड़ लिया। पार्षद व ठेकेदार के बीच बहस में वार्डवासी भी कूद पड़े और मामला गरमा गया। जेईएन ज्योति सैनी के बीच बचाव के बाद मामला शांत हुआ।

हालाँकि पार्षद (Councilor) महेंद्र कुमावत ने जेईएन को इस बयान पर नोटिस देने के बात कही है। इसके बाद पार्षद (Councilor) महेंद्र कुमावत ने जेईएन ज्योति सैनी को पानी की समस्या ज्ञापन सौप समस्या का शीघ्र समाधान करने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि समय पर संवेदक द्वारा वॉल नहीं खोला जा रहा है। लोगो को झूठा गुमराह किया जा रहा है। राइजिंग लाइन से अवैध कनेक्शन काटे नहीं जा रहे है। इनकी विशेष जांच होनी चाहिए।

नगरपालिका (Nagarpalika) व जलदाय विभाग के बीच फसी जनता:

पार्षद (Councilor) महेंद्र कुमावत ने कहा कि जबसे से नगरपालिका ने जिम्मा लिया है तब पानी की अव्यवस्था है। जलदाय विभाग के पास पानी की व्यवस्था थी तब ढंग के काम होते थे। चौमूं की जनता नगरपालिका व जलदाय विभाग के बीच फसी हुई है। शिकायत लेकर नगरपालिका जाते है तो नगरपालिका कहती है जलदाय विभाग जाओ, जलदाय विभाग जाते है तो ये नगरपालिका जाओ। पानी को लेकर त्राहि त्राहि मच रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *