जयपुर। अलवर (Alwar) जिले के नीमराना (Neemrana) कस्बे के औद्योगिक क्षेत्र स्थित डाइकिन एयरकण्डीशनिंग कम्पनी (Daikin Airconditioning Company) के गोदाम में सोमवार को देर रात अज्ञात कारणों के चलते आग (Fire) लग गई। आग बुझाने के स्थानीय स्तर पर प्रयास किए गए लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका।
घटना की सूचना मिलते ही नीमराना थानाधिकारी मौके पर पहुंचेऔर फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) को आग लगने की सूचना दी गई। लेकिन दमकलों के मौके पर पहुंचने से पहले ही आग भीषण रूप धारण कर लिया। आग (Fire) ने कुछ मिनटों में ही कम्पनी के पूरे गोदाम को अपने आगोश में ले लिया।
आग (Fire) की सूचना पर आस पास के कई इलाको से दर्जन भर दमकलें मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। वही देर रात आग पर काबू पाने के प्रयास जारी थे।
बताया जा रहा है कि गोदाम में आग (Fire) लगने के समय मजदूर अंदर काम कर रहे थे। मजदूरों ने आग का धुआँ देख तुरंत बाहर आ गए। गनीमत रही की कोई जनहानि नहीं हुई।
आग (Fire) लगने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। आग से करोड़ों रुपयों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।