आग: डाइकिन एयरकण्डीशनिंग कम्पनी के गोदाम में लगी आग, करोड़ों रुपयों के नुकसान की आशंका

नीमराना कस्बे के औद्योगिक क्षेत्र स्थित डाइकिन एयरकण्डीशनिंग कम्पनी  के गोदाम में सोमवार को देर रात अज्ञात कारणों के चलते आग (Fire) लग गई।
नीमराना कस्बे के औद्योगिक क्षेत्र स्थित डाइकिन एयरकण्डीशनिंग कम्पनी के गोदाम में सोमवार को देर रात अज्ञात कारणों के चलते आग (Fire) लग गई।

जयपुर। अलवर (Alwar) जिले के नीमराना (Neemrana) कस्बे के औद्योगिक क्षेत्र स्थित डाइकिन एयरकण्डीशनिंग कम्पनी (Daikin Airconditioning Company) के गोदाम में सोमवार को देर रात अज्ञात कारणों के चलते आग (Fire) लग गई। आग बुझाने के स्थानीय स्तर पर प्रयास किए गए लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका।

घटना की सूचना मिलते ही नीमराना थानाधिकारी मौके पर पहुंचेऔर फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) को आग लगने की सूचना दी गई। लेकिन दमकलों के मौके पर पहुंचने से पहले ही आग भीषण रूप धारण कर लिया। आग (Fire) ने कुछ मिनटों में ही कम्पनी के पूरे गोदाम को अपने आगोश में ले लिया।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

आग (Fire) की सूचना पर आस पास के कई इलाको से दर्जन भर दमकलें मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। वही देर रात आग पर काबू पाने के प्रयास जारी थे।

बताया जा रहा है कि गोदाम में आग (Fire) लगने के समय मजदूर अंदर काम कर रहे थे। मजदूरों ने आग का धुआँ देख तुरंत बाहर आ गए। गनीमत रही की कोई जनहानि नहीं हुई।

आग (Fire) लगने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। आग से करोड़ों रुपयों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *