विधायक व चेयरमैन में लेटर वॉर: विधायक ने कहा मुख्यमंत्री को लिखा पत्र आमजन को गुमराह करने और भ्रष्टाचार को छिपाने का प्रयास; चेयरमैन ने कहा हो चुके विकास कार्यों की विधायक ने फिर से की अनुशंसा

चौमूं विधायक (MLA) व चेयरमैन में विकास कार्यो के श्रेय को लेकर लेटर वॉर छिड़ गया है।
चौमूं विधायक (MLA) व चेयरमैन में विकास कार्यो के श्रेय को लेकर लेटर वॉर छिड़ गया है। (File photos)

जयपुर। चौमूं विधायक (MLA) व चेयरमैन (Chairman) में विकास कार्यो के श्रेय को लेकर लेटर वॉर (Letter War) छिड़ गया है। चेयरमैन ने विधायक (MLA) द्वारा हो चुके विकास कार्यों की फिर से अनुशंसा को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) को पत्र लिखा। विधायक व चेयरमैन के लेटर वॉर से स्थानीय राजनीतिक माहौल गरमा गया है। चेयरमैन के पत्र पर विधायक ने पलटवार करते हुए प्रतिक्रिया दी है।

नगरपालिका (Municipality) चैयरमेन द्वारा मुख्यमंत्री (Chief Minister) को लिखे गए पत्र पर विधायक (MLA) रामलाल शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि जिन नलकूपों के लिए विधायक कोष (MLA Laid) से राशि स्वीकृत करने की अनुशंसा की गई थी। उन पर लोगों का ध्यान भ्रमित कर नगर पालिका अध्यक्ष जनता को गुमराह करने और नगर पालिका (Municipality) के भ्रष्टाचार को छिपाने का काम कर रहे हैं।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

उन्होंने बताया कि राजकीय विद्यालय के सामने राधास्वामी बाग चौमूँ में नलकूप की जो अनुशंसा विधायक (MLA) निधि से भेजी गई थी। वह अनुशंसा जाट समाज के अध्यक्ष पवन चोपड़ा और जाट समाज के प्रबुद्धजन लोगों के द्वारा मांग के आधार पर भेजी गई थी और भोजलावा तलाई में भेजी गई अनुशंसा रामेश्वर सैनी की ढाणी के लिए की गई थी।

यदि जाट सभा भवन या रामेश्वर सैनी की ढाणी में जन सहयोग या भामाशाहो के सहयोग से नलकूप लगाए गए हैं, तो नगरपालिका अध्यक्ष उन भामाशाहो की सूची जनता के सामने रखें। नगर पालिका अध्यक्ष सिर्फ और सिर्फ जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। नगरपालिका के विकास के लिए आपकी नीति और नियत क्या है, वो समझ से परे है।

विधायक (MLA) ने कहा कि मेरे द्वारा नगर पालिका क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए अनुशंसा की गई थी, जिनकी एनओसी रोकने का काम नगरपालिका द्वारा किया गया। जिसमें 30 लाख रुपये बार एसोसिएशन के लिए, 2 लाख रुपये बारावालों की ढाणी में सड़क निर्माण कार्य, 10 लाख रुपए भांडो की गली में सड़क निर्माण कार्य, 3 लाख रुपये शिव कॉलोनी में सड़क निर्माण कार्य की अनुशंसा की गई थी।

उक्त जनता के कार्य नगरपालिका द्वारा एनओसी के अभाव में अटके पड़े हुए हैं। नगरपालिका द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचारों को चौमूँ की जनता बखूबी जानती है और आने वाले समय में इसका उचित और माकूल जवाब भी देगी।

विधायक ने जाट समाज द्वारा भेजी गई अनुशंसा का लेटर मीडिया को भेजा।
विधायक ने जाट समाज द्वारा भेजी गई अनुशंसा का लेटर मीडिया को भेजा।

आपको बतादे कि चेयरमैन विष्णु कुमार सैनी ने विधायक (MLA) रामलाल शर्मा द्वारा हो चुके विकास कार्यों की फिर से अनुशंसा को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा। चेयरमैन ने बताया कि विधायक रामलाल शर्मा ने जिला परिषद कार्यालय में पत्र क्रमांक 2021-22/536 के द्वारा चौमूं विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की अनुशंसा की गई है जिसमें क्रम संख्या 29 पर भोजलावा तलाई में थ्री फेस नलकूप निर्माण कार्य एवं दूसरे क्रम संख्या 30 पर नगरपालिका क्षेत्र के राजकीय विद्यालय के सामने राधा स्वामी बाग चौमूं में थ्री फेस नलकूप कार्य हेतु 5-5 लाख रुपए की अनुशंसा दिनांक 25 अक्टूबर 2021 को की गई थी।

जिनकी कार्यकारी एजेंसी ग्राम पंचायत सिंगोदखुर्द, पं.स. गोविंदगढ़ को बनाई गई जबकि कार्य संख्या 29 भोजलावा तलाई में थ्री फेस नलकूप निर्माण कार्य दिनांक 8 दिसंबर 2020 को भामाशाह द्वारा निर्माण हो चुका है एवं कार्य संख्या 30 राजकीय विद्यालय के सामने राधास्वामी बाग थ्री फेस नलकूप का कार्य दिनांक 20 अक्टूबर 2020 को भामाशाह द्वारा पूर्ण हो चुका है।

चेयरमैन ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर उक्त मामले की जांच की मांग की है।
चेयरमैन ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर उक्त मामले की जांच की मांग की है।

लेकिन अब विधायक (MLA) शर्मा द्वारा इन्हीं कार्यों की अनुशंसा कर उक्त कार्यों की राशि उठाकर अपने चहेते ग्राम पंचायत के सरपंच को एवं स्वयं को फायदा पहुंचाने के लिए उक्त कार्यों की अनुशंसा की गई है। इसमें साफ जाहिर हो है कि पहले के पूर्ण कार्यों की अनुशंसा कर विधायक राज के राशि का गबन करना चाहते हैं। चेयरमैन ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर उक्त मामले की जांच की मांग की है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *