सुपारी लेकर मर्डर करवाने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार, करीब 10 लाख रूपये की ली थी सुपारी

श्रीमाधोपुर पुलिस ने सुपारी लेकर मर्डर (Murder) करवाने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
श्रीमाधोपुर पुलिस ने सुपारी लेकर मर्डर (Murder) करवाने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

सीकर। श्रीमाधोपुर थाना पुलिस (Shrimadhopur Police Station) ने सुपारी लेकर मर्डर (Murder) करवाने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक (Superintendent of Police), सीकर कुवर राष्ट्रदीप ने बताया कि दिनांक 07.10.21 को अणतपुरा थाना अजीतगढ़ निवासी परिवादी भरत यादव ने थाने में एक रिपोर्ट दी कि राकेश यादव निवासी लिसाडिया ने फिरौती हेतु एक गैंग बना रखी है। राकेश यादव मेरी होटल पर आकर हफ्ता वसूली की मांग की लेकिन मेरे द्वारा हफ्ता नहीं देने के कारण से मेरी हत्या (Murder) करवाना चाहता था।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

दिनांक 06.10. 2021 को भी राकेश यादव मेरी हत्या (Murder) करवाने के लिए बदमाशों को बुला रखा था जिनको पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया है व पुलिस पर बदमाशों द्वारा फायर भी किया गया। इस पर रिपोर्ट दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।

उन्होंने बताया कि 06.10.2021 को जांच के दौरान थानाधिकारी करण सिंह खंगारोत को जरिये मुखबीर सूचना मिली कि अणतपुरा निवासी भरत यादव की हत्या के लिए राकेश यादव ने अपराधियों को सुपारी दी है। अपराधी बोलेरो गाडी व तीन मोटरसाईकिलो पर हथियारों से सवार होकर वारदात को अंजाम देने वाले है। इन पर थानाधिकारी मय जाप्ता के गाँव लिसाडिया पहुॅचे।

जहाँ मुखबीर की इतला के अनुसार ग्राम लिसाडिया से नांगल जाने वाली सड़क पर गाँव के बीच में अपराधियों की बोलेरो गाड़ी का पुलिस जाप्ते के सरकारी वाहन के आगे सरकारी गाडी को आडी लगाकर रुकवाया। बदमाशों ने बचने के लिये पुलिस पर जान से मारने की नियत से गाड़ी के अन्दर से देशी कटटे से फायरिंग कर दिया। पुलिस ने गाड़ी को चारों ओर से घेरकर गाड़ी में सवार 7 लोगो को पकड़ा व कब्जे से दो देशी कटटे लोडेड व 18 कारतूस, दो मास्टर चाबी, तीन लोहे की राड व एक बोलेरो गाडी जब्त की गई थी।

पुलिस (Police) पूछताछ में सामने आया की राकेश यादव ने अपने दोस्त अजय सिंह निवासी भैसलाना को अणतपुरा निवासी भरत यादव की हत्या करने के लिए सुपारी दे रखी थी जिसकी गैंग के द्वारा करीब पांच बार रैकी गई थी। गैंग के सदस्य कई बार लिसाडिया आये थे व एक बार रात्रि में रुके थे। मगर मौका नही मिला। भरत यादव की हत्या की सुपारी राकेश यादव निवासी लिसाडिया ने करीब 10 लाख रूपये में अजय सिंह ए.आर.जी. गैंग के मुखिया को दी थी।

अजय सिंह द्वारा भरत यादव का मर्डर करने के लिए हथियार मध्यप्रदेश (MP) से डेढ लाख रूपये में दो पिस्टल व दो देशी कटे व कारतूस लाना बताया है। अजय सिंह ए.आर.जी. गैंग ने ओम नमः शिवाय गैंग के मुख्य सरगना मनोज पाडू निवासी प्रागपुरा को भी शामिल किया। ओम नमः शिवाय गैंग के मुख्य सरगना मनोज पाडू निवासी प्रागपुरा तेजपाल गुर्जर की हत्या का वांछित अपराधी था।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *