
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने राज्य सरकार के तीन वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण होने के अवसर पर शनिवार को प्रदेशवासियों को करीब 13 हजार 195 करोड़ रुपये के 2512 विकास कार्यों (Development Works) की सौगात दी। आमजन के जीवन को सुगम बनाने के उद्देश्य से उन्होंने 9 विभागों के करीब 9405 करोड़ रुपये की लागत के 2408 कार्यों का शिलान्यास किया और करीब 3790 करोड़ रुपये की लागत के 104 कार्यों का लोकार्पण किया।
पिछले तीन बजट की 87 प्रतिशत घोषणाएं पूरी:
गहलोत ने मुख्यमंत्री (Chief Minister) निवास पर आयोजित सादगीपूर्ण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने पिछले तीन साल में सुशासन के मूलमंत्र को सफलतापूर्वक साकार किया है। जनघोषणा पत्र को नीतिगत दस्तावेज का रूप देकर उसमें किए 70 प्रतिशत वादों को अब तक पूरा किया गया है। कोविड महामारी, राजस्व में बड़ी गिरावट, आर्थिक चुनौतियों सहित तमाम प्रतिकूलताओं के बावजूद पिछले तीन बजट की 87 प्रतिशत घोषणाओं को क्रियान्वित करना हमारी सरकार की शानदार उपलब्धि को दर्शाता है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि सेवा ही कर्म-सेवा ही धर्म को संकल्प मानकर हमारी सरकार ने पानी, बिजली, सड़क, शिक्षा, चिकित्सा, किसान, युवा, महिला सहित सभी क्षेत्रों एवं वर्गों के लिए एक से बढ़कर एक कल्याणकारी फैसले लिए और उन्हें तत्परता के साथ लागू भी किया।
गहलोत ने कहा कि आमजन को इलाज के भारी भरकम खर्च से चिंतामुक्त करने की दिशा में हमने ‘मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना’ प्रारंभ की है। ‘मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना’ लागू की जिससे प्रदेश के लाखों किसानों को बिजली बिल पर 12 हजार रूपए प्रतिवर्ष तक का अनुदान मिल रहा है। इस योजना से करीब 3 लाख किसानों का विद्युत बिल शून्य हो गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने दृढ़ इच्छाशक्ति से काम करते हुए राजस्थान आवासन मंडल को पुनर्जीवित किया। बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खोलने की पहल की। साथ ही, करीब 123 नए महाविद्यालय खोले, जिनमें 33 महिला कॉलेज शामिल हैं। साथ ही, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 12वीं कक्षा में 500 या इससे अधिक बालिकाएं होने पर कॉलेज खोलने का महत्वपूर्ण निर्णय किया है।
नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान से प्रदेशवासियों को बड़ी राहत मिली है। उन्होंने कहा कि शहरों के विकास के लिए नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम करेगा।
कृषि एवं पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया ने कहा कि किसान कल्याण की दिशा में सरकार ने कृषक कल्याण कोष का गठन, कृषि ऋण माफी, मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक संबल योजना, राजस्थान कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय एवं कृषि प्रोत्साहन नीति जैसे बड़े कदम उठाए हैं। अब राज्य में कृषि बजट अलग से पेश किया जाएगा।
पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि राज्य सरकार ने करीब एक लाख युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है और करीब एक लाख भर्तियां प्रक्रियाधीन हैं। मुख्य सचिव निरंंजन आर्य ने स्वागत उद्बोधन देते हुए कहा कि राज्य सरकार हर व्यक्ति और हर क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की सोच के साथ कार्य कर रही है। प्रमुख शासन सचिव सूचना एवं जनसम्पर्क अभय कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
ये हुए लोकार्पण एवं शिलान्यास:
नगरीय विकास एवं आवासन विभाग लोकार्पण: (59.71 करोड़)• एलसी नं. 200 बस्सी, जयपुर में चार लेन आरओबी का निर्माण, लागत 48.30 करोड़• जयपुर में किशन बाग वानिकी परियोजना का लोकार्पण, लागत 11.41 करोड़
नगरीय विकास एवं आवासन विभाग शिलान्यास ः- (339.60 करोड़)• जवाहर सर्किल जयपुर (Jaipur) पर यातायात सुधारीकरण एवं सौन्दर्यीकरण का कार्य (44.19 करोड़)• बी-2 बाईपास, जयपुर पर यातायात सुधारीकरण एवं सौन्दर्यीकरण का कार्य (155.06 करोड़)• लक्ष्मी मन्दिर तिराहा, जयपुर पर यातायात सुधारीकरण एवं सौन्दर्यीकरण (81.25 करोड़)• लक्ष्मी मन्दिरा तिराहा पर स्वतंत्रता सेनानियों की मूर्तियां लगाने का कार्य (3.40 करोड़)• राजस्थान इन्टरनेशनल सेन्टर में आन्तरिक साज-सज्जा का कार्य (41.00 करोड़)• पृथ्वीराज नगर दक्षिण में सीवरेज का कार्य (14.70 करोड़)
स्वायत्त शासन विभाग लोकार्पण ः- (293.09 करोड़)• नगर परिषद किशनगढ़ में सीवरेज लाइन एवं एसटीपी अपग्रेडेशन, लागत 125.55 करोड़ • उदयपुर में बलीचा से गोवर्धन सागर तक स्मार्ट रोड का विकास, लागत 18.99 करोड़,• उदयपुर में पीपीपी मॉडल पर हाइब्रिड वार्षिकी आधारित 3 एसटीपी की कमीशनिंग, लागत 80 करोड़,• नगर निगम जयपुर हैरिटेज मुख्यालय भवन का मरम्मत एवं पुनरूद्धार, लागत 7.07 करोड़• अनाजमण्डी चांदपोल, जयपुर में बहुमंजिला कार पार्किंग, लागत 14.84 करोड़• जयपुर परकोटा क्षेत्र में स्मार्ट रोड के तहत सूचना संचार एवं प्रौद्योगिकी (आईसीटी) कार्य, लागत 46.64 करोड़
स्वायत्त शासन विभाग शिलान्यास ः– (95.76 करोड़)• नगर परिषद सिरोही में टाउन हॉल का निर्माण कार्य, लागत 17.05 करोड़• माखुपुरा, अजमेर ट्रेचिंग ग्राउण्ड पर ठोस कचरा परिशोधन संयंत्र एवं सेनेटरी लैंडफिल का निर्माण कार्य, लागत 15 करोड़ • पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल, जयपुर का विस्तार, लागत 44.61 करोड़• कंवर नगर, ब्रह्मपुरी, जयपुर में नए डिग्री कॉलेज का निर्माण एवं खेल सुविधाएं और मौजूदा सरकारी बालिका वरिष्ठ स्कूल का विस्तार कार्य, लागत 13.86 करोड़ • चारदीवारी क्षेत्र जयपुर में स्मार्ट हैरिटेज स्ट्रीट लाइट पोल्स का कार्य, लागत 5.24 करोड़
कृषि एवं उद्यानिकी, पशुपालन विभाग लोकार्पण ः- (55 करोड़)• मेट्रो डेयरी पाउडर प्लांट गोविन्दगढ जयपुर का लोकार्पण, लागत 55 करोड़
वन विभाग लोकार्पण ः- (20 करोड़)• अभेड़ा पार्क, जिला कोटा• सेन्टर फॉर नेचुरल रिसोर्सेज, एन्वायरमेंट प्रोटेक्शन एण्ड क्लाइमेट चेंज, जयपुर
ऊर्जा विभाग लोकार्पण ः- (3581.69 लाख रूपए)क्र. सं. कार्य का नाम लागत (लाख रू)
जयपुर डिस्कॉम1. नवीन 33/11 के.वी. सब स्टेशन, झिरी, धौलपुर 270.92 2. नवीन 33/11 के.वी. सब स्टेशन, हाडों का पीपल्दा, बून्दी 202.44 3. नवीन 33/11 के.वी. सब स्टेशन, बालाहेड़ा, दौसा 140.00
जोधपुर डिस्कॉम 4. 33/11 के.वी. सब स्टेशन, सरस्वती नगर, जोधपुर 137.00 5. 33/11 के.वी. सब स्टेशन, डाबला, जोधपुर 157.00 6.. 33/11 के.वी. सब स्टेशन, रातानाड़ा, जोधपुर 82.15 7. 33/11 के.वी. सब स्टेशन, दांताणी, सिरोही 190.00 8. 33/11 के.वी. सब स्टेशन, काछौली, सिरोही 144.00 9. 33/11 के.वी. सब स्टेशन, नौसर, बाड़मेर 171.00 10. 33/11 के.वी. सब स्टेशन, हुडो की ढाणी, बाड़मेर 82.16 11. 33/11 के.वी. सब स्टेशन, देताणी, बाड़मेर 201.77 12. 33/11 के.वी. सब स्टेशन, अरटा, बाड़मेर 126.75 13. 33/11 के.वी. सब स्टेशन, हरियाली, बाड़मेर 190.88 14. 33/11 के.वी. सब स्टेशन, स्वरूपदेसर, बीकानेर 140.00 15. 33/11 के.वी. सब स्टेशन, कुचोर अगुनी, बीकानेर 140.00 16. 33/11 के.वी. सब स्टेशन, शेरपुरा, बीकानेर 140.00 17. 33/11 के.वी. सब स्टेशन, सियासर, बीकानेर 170.00 18. 33/11 के.वी. सब स्टेशन, मकेरी, बीकानेर 260.00 19. 33/11 के.वी. सब स्टेशन, बिदासरिया, बीकानेर 125.00 20. 33/11 के.वी. सब स्टेशन, केऊ, बीकानेर 125.00 21. 33/11 के.वी. सब स्टेशन, शेरूणा, बीकानेर 131.00 22. 33/11 के.वी. सब स्टेशन, मोमासर, बीकानेर 130.00
अजमेर डिस्कॉम 23. 33/11 के.वी. जीएसएस, चान्दरवाड़ा 90.00
ऊर्जा विभाग शिलान्यासः- (6765.90 लाख रूपए)क्र. सं. कार्य का नाम लागत (लाख रू)
जयपुर डिस्कॉम1. नवीन 33/11 के.वी. सब स्टेशन, मछरिया, धौलपुर 187.232. नवीन 33/11 के.वी. सब स्टेशन, राजपुर, धौलपुर 196.733. नवीन 33/11 के.वी. सब स्टेशन, श्यामपुरा खुर्द, दौसा 169.974. नवीन 33/11 के.वी. सब स्टेशन, चांदेरा, दौसा 116.235. नवीन 33/11 के.वी. सब स्टेशन, बागावास अहिरान, जयपुर 124.806. नवीन 33/11 के.वी. सब स्टेशन, महिन्द्रा वल्र्ड सिटी, डी.टी.ए. जोन द्वितीय, जयपुर 220.00
जोधपुर डिस्कॉम 7. नवीन 33/11 के.वी. सब स्टेशन, सिवेरा, सिरोही 155.188. सब ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट, आलमसरिया, बाड़मेर 151.569. सब ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट, छोटू, बाड़मेर 152.8810. सब ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट, बांखासर, बाड़मेर 171.6311. नवीन 33/11 के.वी. सब स्टेशन, चावडा बस्ती का निर्माण कार्य, बीकानेर 140.0012. ग्राम सारसर, तहसील सरदारशहर में 33 के.वी. सब-स्टेशन निर्माण, ग्राम सारसर, चूरू 246.7713. ग्राम कानूता तहसील बीदासर में 33 के.वी. सब-स्टेशन, ग्राम कानूता, चूरू 130.75
अजमेर डिस्कॉम14. 33/11 के.वी. विद्युत ग्रिड, बरोडिया, बांसवाडा 116.5015. 33/11 के.वी. विद्युत ग्रिड, खेडाकेसुन्दा, प्रतापगढ़ 305.3016. 33/11 के.वी. विद्युत ग्रिड, निनोर, प्रतापगढ़ 151.5517. 33/11 के.वी. विद्युत ग्रिड, बडवासकलां, प्रतापगढ़ 140.70
राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड18. 132 क.े वी. जी.एस.एस. बोरखेड़ा (कोटा) 1968.1719. 132 क.े वी. जी.एस.एस. सुराणा (जालौर ) 1919.95योग 6765.90
जल संसाधन विभाग लोकार्पण ः- (700.26 करोड)• भांखडा कैनाल सिस्टम की सूरतगढ़ वितरिका, हनुमानगढ़ (32.87 करोड़)• भीम सागर मध्यम सिंचाई परियोजना का पुनरूद्धार कार्य, झालावाड़ (41.47 करोड़)• माही कैनाल सिस्टम का नवीनीकरण कार्य, बांसवाड़ा (158.96 करोड़)• बड़ा नया गांव लघु सिंचाई परियोजना का निर्माण कार्य, बूंदी (63.56 करोड़)• राजगढ़ मध्यम सिंचाई परियोजना का कार्य, झालावाड़ (403.40 करोड़)
जल संसाधन विभाग शिलान्यास ः- (155.50 करोड़)• कोटड़ी लघु सिंचाई परियोजना का कार्य, सीकर (39.84 करोड)• अनास नदी पर डागल एनीकट निर्माण कार्य, बांसवाड़ा (29.16 करोड)• सेई टनल की प्रवाह क्षमता बढ़ाने का कार्य, पाली (86.50 करोड़)
पीडब्ल्यूडी विभाग लोकार्पण ः- (993 करोड़)• बनाड़-भोपालगढ़-कुचेरा (स्टेट हाईवे संख्या 63), लागत 347 करोड़• भावी-पीपाड.-खींवसर (स्टेट हाईवे संख्या 86सी), लागत 145 करोड़• जोधपुर-मारवाड जक्शन-जोजावर (स्टेट हाईवे संख्या 61), लागत 477 करोड़• ओटीएस में नवनिर्मित एक्जीक्यूटिव हॉस्टल का शुभारंभ, लागत 24 करोड़
पीडब्ल्यूडी विभाग शिलान्यास ः- (1463 करोड़)• मंगलाना-मकराना-बोरावड़ एवं मकराना-बिडियाड-परबतसर ;एसएच 2बी), लागत 174 करोड़ • हुरड़ा-बनेड़ा ;स्टेट हाईवे संख्या 39एद्धए लागत 127 करोड़• मांगलियावास-पादूकलां सड़क का विकास (स्टेट हाईवे संख्या 102), लागत 246 करोड़• ब्यावर-पीसांगन-टेहला-कोड-अलनियावास सड़क विकास (एसएच 49-104), लागत 250 करोड़• किशनगढ़-अराई- मालपुरा ;स्टेट हाईवे संख्या 7ईद्धए लागत 243 करोड़• रामसीन-भीनमाल- रानीवाड़ा (स्टेट हाईवे संख्या 31), लागत 423 करोड़
उद्योग विभाग लोकार्पण ः- (242.33 करोड़)• औद्योगिक क्षेत्र बोरावास कलावा (25.49 करोड़)• औद्योगिक क्षेत्र दुब्बी बिदारखा (30.34 करोड़)• औद्योगिक क्षेत्र बांदापुर (चोपानकी विस्तार) (65.95 करोड़)• औद्योगिक क्षेत्र एमटीसी अजमेर (5.07 करोड़)• औद्योगिक क्षेत्र बडी सीड(101.97 करोड़)• औद्योगिक क्षेत्र प्रतापगढ विस्तार (9.14 करोड़) • वन स्टॉप शॉप भवन का शुभारम्भ (4.37 करोड़)
उद्योग विभाग शिलान्यास ः- (712.19 करोड़)• 25 औद्योगिक क्षेत्रों का शिलान्यास (712.19 करोड़)
इन 25 औद्योगिक क्षेत्रों का हुआ शिलान्यास क्र.सं इकाई औद्योगिक क्षेत्र लागत ( लाख में)1 भीलवाड़ा फतेहपुर सामलिया 4232.042 जोधपुर सोपड़ा 1459.433 सवाईमाधोपुर श्रीनगर 1285.244 बोरनाड़ा मेडिकल डिवाइस पार्क 13473.565 बालोतरा रामनगर थोब 3138.476 जोधपुर लोहावट 2269.607 बांसवाड़ा बावलियापाड़ा 900.938 पाली बिठान 996.839 नागौर जायल 2037.8210 सवाईमाधोपुर चोसला (टोंक) 1099.5311 अजमेर मसूदा 921.6812 आबू रोड पीपला रोहेड़ा 1160.9813 पाली ढोला जांगीर 2670.1914 जयपुर (ईपीआईपी) हुक्कन (चाकसू) 3372.5715 जयपुर (ईपीआईपी) निमोड़िया 4007.3216 भरतपुर कोटरा 2456.7217 कोटा तालाब गांव (बून्दी) 1577.2318 अजमेर बड़ली 1941.2619 जयपुर (आर) मथासुला 4378.7020 सवाईमाधोपुर बोरखण्डी कलां 1059.7621 बालोतरा चौहटन 2680.8822 उदयपुर डांगी खेड़ा अमली 1418.2823 राजसमंद कुरज 4591.0724 अजमेर कालेसरा 2068.8225 जयपुर (एस) तूंगा 6049.70
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग लोकार्पण ः- (1430.76 करोड़)• इन्द्रगढ़ वृहद् पेयजल योजना (चाकन बांध से) जिला बूंदी, लागत 73.93 करोड़• चम्बल बूंदी वृहद् पेयजल योजना (क्लस्टर डिस्ट्रीब्यूशन), लागत 15.45 करोड़• नागौर लिफ्ट परियोजना के क्लस्टर पैकेज-डेगाना, नागौर एवं मेडता के 151 ग्राम, लागत 324.91 करोड़• नागौर लिफ्ट परियोजना के क्लस्टर पैकेज-डेगाना, मेडता के 176 ग्राम, लागत 176.65 करोड़• नागौर लिफ्ट परियोजना के क्लस्टर पैकेज-परबतसर के 110 ग्राम, लागत 221.92 करोड़• नागौर लिफ्ट परियोजना के क्लस्टर पैकेज-मकराना के 119 ग्राम, लागत 240.02 करोड़• नागौर लिफ्ट परियोजना के क्लस्टर पैकेज-डीडवाना एवं लाडनूं के 170 ग्राम, लागत 288.21 करोड़• जल जीवन मिशन के अन्तर्गत 47 पेयजल ग्रामीण योजनाएं, लागत 89.67 करोड़
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग शिलान्यास ः- (6571.11 करोड)• बीसलपुर-टोंक-देवली उनीयारा परियोजना, टोंक-(200.29 करोड़)• बीसलपुर-दूदू-फुलेरा पेयजल योजना, जिला जयपुर-(113.56 करोड़)• बीसलपुर-दूदू-चाकसू पेयजल योजना, जिला जयपुर-(108.62 करोड़)• बीसलपुर-दूदू-फागी पेयजल योजना, जिला जयपुर-(195.12 करोड़)• क्षेत्रीय जल प्रदाय योजना बाघेरी का नाका जिला राजसमन्द-(133.48 करोड़)• चूरू-बिसाउ (अलसीसर ब्लॉक) पेयजल परियोजना जिला चूरू -(138.46 करोड़)• बूंगी राजगढ़ पेयजल परियोजना जिला चूरू -(173.02 करोड़)• जिला पाली के 10 ग्राम पंचायतों के 34 ग्रामों हेतु पेयजल परियोजना-(146.85 करोड़)• जवाई क्लस्टर-चतुर्थ, पाली जिले के 224 ग्रामों हेतु पेयजल परियोजना-(230.02 करोड़)• तहसील जायल के 123 ग्रामों एवं 244 ढाणियों हेतु पेयजल परियोजना, जिला नागौर-(159.71 करोड़)• तहसील लाडनू के 102 ग्रामों एवं 261 ढाणियों हेतु पेयजल परियोजना, जिला नागौर-(205.97 करोड़)• तहसील मेड़ता, रियां एवं भेरूंदा के 181 ग्रामों एवं 142 ढाणियों हेतु पेयजल परियोजना, जिला नागौर-(190.82 करोड़)• जयसिंहपुरा खोर (जयपुर) शहरी पेयजल वितरण व्यवस्था के संवर्धन कार्य-(30.75 करोड़)• राजगढ़ (चूरू) शहरी पेयजल योजना के संवर्धन कार्य-(46.85 करोड़)• नागौर लिफ्ट परियोजना डेगाना, नागौर, मेड़ता, खींवसर फेज-1 पैकेज-3-(183.74 करोड़)• नावां तहसील के 97 ग्रामों व ढाणियों में हर घर जल की परियोजना-(188.17 करोड़)• 2326 ग्रामीण पेयजल योजनाएं-(4125.68 करोड़)
शिलान्यास/लोकार्पण की कार्य तथा राशि अनुसार सूची कार्य राशि (करोड़ रू) कार्य राशि (करोड़ रू) कार्य (करोड़ रू)1 ऊर्जा 19 67.66 23 35.81 42 103.472 जल संसाधन 3 155-50 5 700-26 8 855-763 डेयरी & & 1 55-00 1 55-004 पीडब्ल्यूडी 6 1463.00 4 993.00 10 2456.005 वन & & 2 20-00 2 20-006 नगरीय विकास 6 339-60 2 59-71 8 399-317 स्वायत्त शासन 5 95-76 6 293-09 11 388-858 उद्योग 25 712-19 7 242-33 32 954-529 जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी 2344 6571-11 54 1430-76 2398 8001-87योग 2408 9404-82 104 3789-96 2512 13194-78
समारोह में राज्य मंत्रिपरिषद के सदस्य, सांसद, विधायक, अन्य जनप्रतिनिधि, पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर एवं विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। प्रदेशभर से नगरीय निकाय एवं पंचायत स्तर तक के जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं आमजन भी वीसी के माध्यम से इस कार्यक्रम से जुड़े।