
जयपुर। नगर पालिका चौमूँ (Municipality Chomu) द्वारा वार्ड में अनावश्यक पाइप लाइन डालकर पैसों की बर्बादी के आरोप में विधायक (MLA) रामलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) सहित उच्च अधिकारियों को पत्र लिख कर दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की है।
विधायक रामलाल शर्मा (MLA Ramlal Sharma) ने पत्र के माध्यम से बताया कि नगरपालिका (Municipality) चौमूँ द्वारा शहर में पानी की बिना उपलब्धता के ऐसे स्थानों पर पाइप लाइन डाल दी गई है, जिनसे पानी पहुंचना मुश्किल है। कई वार्डों में पाइप लाइन (Pipeline) डाले कई महीने हो गए लेकिन उनका मिलान नहीं किया गया।


करोड़ों रुपए की पाइप लाइन डालने के बाद भी उनमें एक बूंद पानी नहीं है। जिन स्थानों पर पानी की उपलब्धता ही नहीं है तो वहां पाइप लाइन डालने का क्या औचित्य है? तकनीकी दृष्टि से पाइप लाइन का उपयोग नहीं हो सकता है तो तकमीना बनाने की क्या जरूरत है।

उक्त कार्य में नगर पालिका (Municipality) अधिशासी अधिकारी (EO) एवं कर्मचारियों की भूमिका संदिग्ध है तथा ठेकेदारों के साथ मिलीभगत कर करोड़ों रुपए की राशि का दुरुपयोग किया गया है। उन्होंने उच्च अधिकारियों से मामले की जांच करवाने की मांग की है।