युवक पर चाकू से हमला: इलाज के दौरान घायल ने तोड़ा दम, पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

मुरलीपुरा थाना क्षेत्र के मुरलीपुरा स्कीम सब्जी मण्डी में युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला करने वाले आरोपियों को पुलिस (Police) ने गिरफ्तार कर लिया है।
मुरलीपुरा थाना क्षेत्र के मुरलीपुरा स्कीम सब्जी मण्डी में युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला करने वाले आरोपियों को पुलिस (Police) ने गिरफ्तार कर लिया है।

जयपुर। मुरलीपुरा थाना (Murlipura Police Station) क्षेत्र के मुरलीपुरा स्कीम सब्जी मण्डी में युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला (Attacked The Youth With A Knife) करने वाले आरोपियों को पुलिस (Police) ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस (Police) का अनुसंधान जारी है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम (Deputy Commissioner of Police, Jaipur West) ऋचा तोमर ने बताया कि दिनांक 03.12.2021 को समय करीब 4.45 पीएम के लगभग युवक राजेश वर्मा मुरलीपुरा स्कीम सब्जी मण्डी में आया था उसी वक्त 8-10 आरोपियों ने 4 मोटरसाईकलो पर आकर युवक राजेश वर्मा की स्कूटी को घेर कर युवक को रोड पर पटक कर पेट में धारदार चाकू से पेट में वार कर जानलेवा हमला किया। जिसकी आज इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। जिसकी पुलिस (Police) ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश हेतु टीम का गठन किया गया।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

उन्होंने बताया कि सहायक पुलिस (Police) आयुक्त वृत्त झोटवाड़ा जिला जयपुर पश्चिम प्रमोद कुमार स्वामी के सुपरविजन मे मुरलीपुरा थानाधिकारी देवेन्द्र जाखड़ के नेतृत्व एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटना स्थल एवं आसपास में लगे हुये सीसीटीवी कैमरे के फुटेंजो के आधार पर वारदात के बाद अभियुक्तों के भागने के रास्ते का रूटमैप तैयार किया गया, एवं घटना के बाद जाने वाले रास्तो का रूट मैप तैयार किया गया।

पुलिस (Police) ने घटनास्थल एवं अभियुक्तों के छुपने के संभावित ठिकानों का तकनिकी विश्लेषण एवं संभावित स्थानों पर तलाश करते हुये वांछित अभियुक्तों की पहचान कर वारदात में शामिल मुख्य अभियुक्त प्रितम थनवाल निवासी प्लाट न. सी 259 पुराना विधाधर नगर सेक्टर 8 15 नम्बर बस स्टेड के पास थाना विधाधर नगर जयपुर तथा सह अभियुक्त प्रदीप सिंह उर्फ पहाडी निवासी गांव भावता थाना पिसांगन जिला अजमेर हाल किरायेदार प्लाट न. सी-64 मकान मालिक महावीर गुर्जर विकास नगर सी दादी का फाटक थाना मुरलीपुरा जयपुर (Jaipur) , जोरावर सिंह निवासी प्लाट न. 685 किशनबाग कच्ची बस्ती पुराना विधाधर नगर थाना विधाधर नगर जयपुर, कार्तिक टैलर निवासी प्लाट न. 01 जोशियो का मोहल्ला लता सर्किल के पास झोटवाडा थाना झोटवाडा जयपुर व अशोक ब्रहम्भट निवासी गांव लोटवाडा थाना बादीकुई जिला दौसा हाल प्लाट न. 20-21 आकाश विहार नाडी का फाटक चरण नदी थाना मुरलीपुरा जयपुर को गिरफ्तार किया गया तथा शेष रहे आरोपियों की तलाश जारी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *