अविवाहित व ऑफिसर बताकर युवती से रचाई शादी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

अविवाहित एवं स्वंय को आई. बी ऑफिसर बताकर युवती से शादी रचाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस (Police) ने गिरफ्तार कर लिया है।
अविवाहित एवं स्वंय को आई. बी ऑफिसर बताकर युवती से शादी रचाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस (Police) ने गिरफ्तार कर लिया है।

जयपुर। अविवाहित (Unmarried) एवं स्वंय को आई. बी ऑफिसर (IB officer) बताकर युवती से शादी रचाकर दुष्कर्म (Rape) करने वाले आरोपी को पुलिस (Police) ने गिरफ्तार कर लिया है।

दिनांक 01.08.2021 को परिवादीया द्वारा लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि बनवारी लाल नामक व्यक्ति ने अपने आप को अविवाहित व आई.बी ऑफिसर बताते हुए शादी हेतू विज्ञापन समाचार पत्र में प्रकाशित करवाया। एवं अपने साथ पनालाल नाम के व्यक्ति को अपना फर्जी मामा बनाकर प्रार्थीया व उसके माता पिता को झांसा देकर प्रार्थीया के साथ शादी रचाकर दुष्कर्म किया। एवं प्रार्थीया से ढाई लाख रूपये ले गया। वगैरा पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

प्रकरण में अनुसंधान से आरोपी बनवारी लाल का फर्जी मामा पनालाल को पुलिस (Police) द्वारा पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया तथा मुख्य आरोपी बनवारी लाल पुत्र मालीराम जाति मीणा निवासी 182 न्याम मीणावाली गांव हाथनौदा थाना सामोद, जिला जयपुर (Jaipur) की तलाश की गयी।

मगर आरोपी बनवारी लाल शातिर होने से लगातार अपने ठिकाने व जगह बदलता रहा। आरोपी की तलाश हेतू उच्चाधिकारीयों के निर्देशानुसार थानाधिकारी मूलसिंह निषु द्वारा थाना से एक टीम भंवरसिंह के नेतृत्व में गठित की जाकर तलाश हेतू जयपुर ग्रामीण क्षेत्र व जयपुर शहर में जगह – जगह रहकर करवाई गयी।

थाना से गठित टीम व सामोद थानाधिकारी , जयपुर ग्रामीण उमरावसिंह द्वारा 05 दिन तक तलाश की गई। आरोपी बनवारी लाल निवासी 182 न्याम मीणावाली गांव हाथनौदा जिला जयपुर को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया। पुलिस (Police) अनुसंधान जारी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *