जयपुर। चौमूँ विधायक रामलाल शर्मा (MLA Ramlal Sharma) ने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी (EO) वर्षा चौधरी को पुनः नगरपालिका (Municipality) में पदस्थापित करने पर राज्य सरकार को भ्रष्टाचार के आखंड में डूबी हुई सरकार बताया।
विधायक रामलाल शर्मा ने राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) पर तंज कसते हुए कहा कि राज्य सरकार भी जोरदार है और इसके अधिकारी भी जोरदार हैं। कुछ दिनों पहले मुख्य सचिव के पास कुछ लोग शिकायत लेकर गए कि चौमूँ नगर पालिका की ईओ (EO) वर्षा चौधरी भ्रष्टाचार में लिप्त है। ईओ वर्षा चौधरी (EO Varsha Chaudhary) जनहित के कोई कार्य ना कर जनता को परेशान करने का काम कर रही है।
साथ ही नगर पालिका में सरकारी पैसों का दुरुपयोग करने का काम कर रही है, जहां पैसे खर्च करने की उपयोगिता ही नहीं है वहां पर पैसे खर्च किए जा रहे हैं। उस समय मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने मामले को गंभीर मानते हुए निदेशक डीएलबी (DLB) को आदेश दिए की ईओ (EO) चौमूँ को तत्काल एपीओ (APO) करने का काम करें। जैसे ही 31 तारीख को मुख्य सचिव की सेवानिवृत्ति होती है और अब वो तत्कालीन मुख्य सचिव सरकार के मुखिया जी के सलाहकार नियुक्त किए जाते हैं।
लेकिन पद बदलने के उपरांत किस तरीके से उसी नगर पालिका ईओ (EO) को चौमूँ में वापिस पदस्थापित किया जाता है। इसका मतलब यह है कि भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाली यह राज्य सरकार आने वाले समय में कई ऐसे संगीन भ्रष्टाचार करेगी, जिन को रोक पाना बहुत ही मुश्किल होगा।
इसलिए चौमूँ वासी मांग करते हैं कि राजस्थान के अंदर आपके पास बहुत से कर्तव्य के प्रति निष्ठावान अधिकारी हैं, उन अधिकारियों में किसी को भी चौमूँ नगरपालिका में पदस्थापित करे। लेकिन जिन अधिकारियों के ऊपर संगीन भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं उन अधिकारियों को लगाकर आप क्या नजीर पेश करना चाहते हो।