जयपुर। शुक्रवार को प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत चौमूं नगरपालिका (Municipality) के पट्टा वितरण कार्यक्रम में पहुंचे स्वायत शासन विभाग के डायरेक्टर (DLB Director) दीपक नंदी को पालिका प्रशासन के खिलाफ जमकर शिकायतें सुनने को मिली।
कार्यक्रम के दौरान निर्दलीय पार्षद महेंद्र कुमावत ने मंच पर ही डीएलबी डायरेक्टर दीपक नंदी को ज्ञापन सौप नगर पालिका (Municipality) की एक कांग्रेसी (Congress) पार्षद द्वारा पद का दुरुपयोग करते हुए अवैध कांपलेक्स के निर्माण एवं नगर पालिका द्वारा दिए गए पट्टे को नियम विरुद्ध बताते हुए जांच की मांग की गई।
वही दूसरी और नगरपालिका (Municipality) उपाध्यक्ष किरण शर्मा ने पालिका ईओ द्वारा कार्यक्रम की सूचना नहीं देने का आरोप लगाया गया । इससे पूर्व किरण शर्मा आगे बात बढाती उससे पहले ही ईओ साहिबा का पीछे से जवाब आया कि इनको बुलाते है ये लोग 15 अगस्त व 26 जनवरी के कार्यक्रम में नहीं आते। लेकिन इससे पूर्व उनका जवाब था कार्यक्रम जल्दबाजी में बना था।
यही नहीं एक जगह पत्रकारों से डायरेक्टर की बात के दौरान ईओ साहिबा ने डायरेक्टर साहब को औचक निरिक्षण पर आने की बात कहने के लिए कहा । अब ईओ साहिबा को कौन बताए 26 जनवरी पर आप थे भी क्या। शायद हो सकता है ईओ साहिबा ने डायरेक्टर साहब को ठीक से स्क्रिप्ट नहीं पढाई। कमरे में नाश्ते के दौरान भी ईओ साहिबा इस शंका में अंदर बाहर होती रही कि कोई फोटो ना ले ले या फिर डायरेक्टर साहब से बात ना करले।
पालिका (Municipality) के इतने बड़े कार्यक्रम में सत्तारूढ़ पार्टी द्वारा अपनी ही पार्टी के उपाध्यक्ष को मंच पर नहीं बैठाना शहर में चर्चा का विषय बना रहा और कांग्रेस पार्टी के दो गुट होना खुलकर जनता के सामने आ गए।
शिकायत का दौर यही नहीं थमा भाजपा के पार्षदों ने भी पालिका (Municipality) प्रशासन पर जमकर आरोप लगते हुए ज्ञापन सौपा। भाजपा (BJP) पार्षदों ने मगध नगर वाली सड़क को लेकर भी सवाल किए। वही स्थानीय पत्रकारों ने भी पालिका (Municipality) ईओ के खिलाफ शिकायत की। उन्होंने कहा कि ईओ वर्षा चौधरी ना तो उन्हें किसी कार्यक्रम की सूचना देती है ना ही उन्हें बुलाती है।
वही प्रशासन शहरों के संग कार्यक्रम में 31 पट्टे वितरित किए गए। कार्यक्रम में पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी,नगरपालिका चेयरमैन विष्णु कुमार सैनी मौजूद रहे।
देखिए पूरी खबर वीडियो के माध्यम से भी —