उपखंड अधिकारी अभिषेक सुराना का व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने किया स्वागत

Subdivision officer Abhishek Surana IAS was welcomed by the officials of the Board of Trade.
Subdivision officer Abhishek Surana IAS was welcomed by the officials of the Board of Trade.
  • उपखंड अधिकारी अभिषेक सुराना का व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने किया स्वागत.

चौमूं ( जयपुर)। नगर के विभिन्न व्यापार मंडलो (Board of trade) के पदाधिकारियों के प्रतिनिधि मंडल ने आज उपखंड अधिकारी अभिषेक सुराना से शिष्टाचार भेंट कर कोरोना के मामले में चर्चा की।

सोमवार सुबह चौमूं नगर के विभिन्न व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के एक शिष्टमंडल ने उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंच कर उपखंड अधिकारी अभिषेक सुराना (आईएएस) (IAS Abhishek Surana) से शिष्टाचार मुलाकात कर उन्हें पदभार ग्रहण करने की बधाई दी। पदाधिकारियों ने उपखंड अधिकारी को पुष्प गुच्छ भेंटकर, मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल ने कोरोना संक्रमण (Corona Virus) फैलने से रोकने को लेकर उपखंड अधिकारी से विस्तृत चर्चा की। उन्होंने बाजार बंद के दौरान पूरे बाजारों को नगर पालिका (Municipality) द्वारा सैनिटाइज (Sanitize) करवाने की बात भी कही। इस पर उपखंड अधिकारी ने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी एवं प्रशासक से बात कर सेनीटाइज की व्यवस्था करवाने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर व्यापार मंडल के पदम कुमार जैन, मनीष गोयल, लालाराम गुलिया, महेश जैन, ओम जी कासलीवाल, मनोज जांगिड़, बनवारी जिंदल, नारायण शर्मा, निखिल तंबोली सहित अनेक पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *