Bappi Lahiri Death: भारत रत्न ‘स्वर कोकिला’ लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के निधन से अभी बॉलीवुड (Bollywood) सहित पूरा देश अभी उबरा भी नहीं कि सिनेमा जगत की एक और महान हस्ती ने अलविदा कह दिया। बॉलीवुड में रॉक स्टार सिंगर के नाम से जाने जाने वाले बप्पी लाहिड़ी (Bappi Lahiri) का आज बुधवार को निधन हो गया। उनके निधन पर पूरे बॉलीवुड सहित देश में शोक की लहर है। 69 साल की उम्र में पॉपुलर सिंगर बप्पी लहरी (Singer Bappi Lahiri) ने मुंबई के जुहू में क्रिटी केयर अस्पताल में अंतिम सास ली।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गायक-संगीतकार बप्पी लाहिड़ी (Singer-composer Bappi Lahiri) का निधन मंगलवार रात करीब 11 बजे हुआ । बता दें कि बप्पी लाहिड़ी का पिछले कई दिनों से अस्पताल में इलाज चल रहा था। बप्पी लाहिड़ी लंबे समय से बीमार थे। पिछले साल बप्पी लाहिड़ी को कोरोना वायरस भी हो गया था।
बप्पी लाहिड़ी (Bappi Lahiri ) का जन्म पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में 17 नवंबर 1952 को हुआ था। बप्पी लाहिड़ी ने अपने अलग अंदाज से ही बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई थी और अपने सफर की शुरुआत के दौरान कई हिट गाने दिए थे।
1980-90 के दशक में नया कदम, वारदात, डिस्को डांसर, नमक हलाल, शराबी, डांस डांस, कमांडो, साहेब, गैंग लीडर, सैलाब जैसे फिल्मी साउंडट्रैक से लोकप्रिय बने थे।
वह 2014 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हुए। उन्हें 2014 के लोकसभा चुनाव के लिए पश्चिम बंगाल के श्रीरामपुर (लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र) से पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया गया लेकिन उन्हें हार मिली।
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर बप्पी लाहिड़ी (Bappi Lahiri) की फोटो या वीडियो देख कोई भी समझ सकता है था कि बप्पी लाहिड़ी (Bappi Lahiri ) को सोना पहनना कितना पसंद है। बप्पी लाहिड़ी गले में सोने की मोटी-मोटी चेन और अंगूलियों में बड़ी-बड़ी अंगूठिया पहना करते थे। बप्पी लाहिड़ी को बॉलीवुड में रॉक स्टार सिंगर कहा जाता है।