जयपुर। जिला जयपुर ग्रामीण के राष्ट्रीय राजमार्ग-48 के थाना विराटनगर (Viratnagar), शाहपुरा (Shahpura), मनोहरपुर (Manoharpur), कोटपूतली (Kotputli) व दूदू (Dudu) थाना क्षेत्र में हुए फायरिंग, लूट (Robbery) एवं हत्या (Murder) की वारदातों में अवैध हथियारों सहित 11 आरोपियों को गिरफ्तार व एक बाल अपचारी को निरूद्ध किया है।
पुलिस (Police) ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में घटना के मुख्य आरोपियों के खिलाफ थाना खैरथल, हरसौरा, कोटपूतली, बहरोड एवं हरियाणा में डकैती, लूट (Robbery) , जानलेवा हमला, नकबजनी, चोरी एवं आर्म्स एक्ट सहित गंभीर प्रवृति के अनेक प्रकरण दर्ज है।
जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण (District Superintendent of Police Jaipur Rural) शंकर दत्त शर्मा के निर्देशन में जिले में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी एवं गंभीर घटनाओं के खुलासे के संदर्भ में चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, कोटपूतली रामकुमार कस्वा, दिनेश यादव वृत्ताधिकारी कोटपूतली, सुरेन्द्र कृष्णियां वृत्ताधिकारी शाहपुरा के सुपरवीजन में विजेन्द्र सिंह थानाधिकारी थाना शाहपुरा, रामावतार थाना विराटनगर एवं दिलीप सिंह के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया।
थाना मनोहरपुर एवं शाहपुरा : ईलाका थाना मनोहरपुर एवं शाहपुरा में अलग अलग स्थानों पर की गयी फायरिंग की घटना में गिरफ्तारशुदा मुल्जिमानों के कब्जे से अब तक एक पिस्टल 4 जिन्दा कारतूस, लूटी (Robbery) गयी राशि में से 50 हजार रुपये, घायल व्यापारी की चैक बुक अन्य कागजात, एक मोटरसाईकिल, दो मोबाईल फोन, घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिलों की नम्बर प्लेट बरामद किये।
शाहपुरा में व्यापारी पर फायरिंग कर 1,70,000/- रुपये लूट करने वाला अभियुक्त महेश उर्फ भोला मीणा निवासी सरायकला थाना मुण्डावर जिला अलवर। मनोहरपुर में व्यापारी पर फायरिंग कर व्यापारी की हत्या कर लूट करने वाला अभियुक्त पूरणमल निवासी झिझारपुर थाना हरसौरा जिला अलवर।
मनोहरपुर में की गयी फायरिंग एवं लूट के अपराधियों का सहयोग एवं शरण देने वाले मुल्जिम महेश मीणा निवासी बसई थाना कोटपूतली जिला जयपुर, सुरेन्द्र मीणा निवासी बीजावाली ढाणी घासीपुरा थाना शाहपुरा जिला जयपुर व विकास कुमार निवासी बडा कुआ की घासीपुरा थाना शाहपुरा जिला जयपुर।
मनोहरपुर की घटना के षडयंत्र में शामिल मुल्जिम सीताराम निवासी झाडोदिया की ढाणी तन मेड थाना विराटनगर जिला जयपुर। मनोहरपुर में युवक की पीट-पीट कर हत्या के गिरफ्तार मुल्जिम पप्पूराम निवासी सलेर थाना मनोहरपुर, बलदेव निवासी सलेर थाना मनोहरपुर।
कोटपूतली में गिरफ्तार मुल्जिम अभिषेक पहलवान निवासी वार्ड नं. 1 खेडकी वीरभान रोड कोटपुतली थाना कोटपुतली जिला जयपुर ग्रामीण। विराटनगर में फायरिंग की घटना का खुलासा में गिरफ्तार किये गये अभियुक्त महेश पणिहार निवासी गोनाडी की ढाणी वार्ड न० 15 विराटनगर थाना विराटनगर जिला जयपुर व दिनेश पटेल निवासी कान्दोलाई की ढाणी वार्ड न० 15 विराटनगर थाना विराटनगर जिला जयपुर।
थाना मौजमाबाद क्षेत्र में हुई लूट की वारदात का खुलासा कर मुलजिम गिरफ्तार कानाराम निवासी पीपलू थाना पीपलू जिला टोंक हाल निवासी बासडी थाना भांकरोटा जिला जयपुर शहर व सेबू पत्नि श्री कल्लू जाति बावरिया उम्र 27 साल निवासी बासडी थाना भांकरोटा जिला जयपुर शहर ।