जयपुर। मकर संक्रांति (Makar Sankranti) हिन्दुओ का एक प्रमुख त्यौहार है। मकर संक्रांति पर शहरवासी दिनभर छतों पर रहेंगे। आसमान में पतंगे ही पतंगे नजर आएगी। चारो ओर पतंगों का उल्लास छा जाएगा। दिनभर दानपुण्य का दौर चलेगा लेकिन इस बार कोरोनकाल के कारण गलताजी में आस्था की डूबकी नहीं लगाई जा सकेगी।
इस पर्व पर समुद्र में स्नान के साथ-साथ गंगा, यमुना, सरस्वती, नमर्दा, कृष्णा, कावेरी आदि सभी पवित्र नदियों में स्नान करके सूर्य को अर्घ्य देने से पापों का नाश तो होता ही है पितृ भी तृप्त होकर अपने परिवार को आशीर्वाद देते हैं। यहां तक कि इस दिन किए जाने वाले दान को महादान की श्रेणी में रखा गया है। मकर संक्रांति (Makar Sankranti) देवताओं के दिन का शुभारंभ होता है। इस दिन सभी देवता भगवान श्री विष्णु (God Vishnu) और मां श्रीमहालक्ष्मी का पूजा -अर्चन करके अपने दिन की शुरुआत करते हैं।
मकर संक्रांति (Makar Sankranti) से पूर्व सोशल मीडिया (Social Media) पर कुछ दिनों से एक मेसेज वायरल (Viral Message) हो रहा है। फेसबुक से व्हाट्सप्प तक लोग इस मेसेज को एक दूसरे के पास भेज रहे है। यह कहना मुश्किल है कि मेसेज की इस मुहीम की शुरुआत कहा से हुई और सबसे पहले किसने की। देश में ऐसे कुछ न कुछ मुद्दे होते है जो सिर्फ सोशल मीडिया द्वारा ही वायरल (Viral) हुए है।
उनमे से एक ये भी मेसेज है कि मकर संक्रांति (Makar Sankranti) को शाम 6 बजे सभी एक साथ हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) अपने स्पीकर्स में चलाये। ये भी कहा गया है कि आप सब लोग मकर संक्रांति पर अपनी छतो पर किसी न किसी माध्यम से गाने जरूर सुनेंगे। चाहे DJ हो या फिर टेप या मोबाइल से स्पीकर लगाकर। इस मेसेज को कई लोगों टेक्स्ट मेसेज के रूप में भेजा तो कईयों ने बाकायदा अपनी फोटो लगाकर अपील की।
मकर सक्रांति (Makar Sankranti) पर हनुमान चालीसा वाला वायरल मैसेज:
उनका मानना है कि इस दिन हनुमान चालीसा से सकारात्मक ऊर्जा आएगी, माहौल अच्छा बनेगा। इसी को लेकर हमने बात की हनुमान भक्त शिल्पी सैनी ने बताया कि इसकी शुरुआत हमने की है। सैनी ने बताया की मै और मेरी कुछ सहेलियों ने विचार किया की शाम को इस दिन हनुमान चालीसा की चौपाइयां एक साथ गूजे तो पूरे शहर में एक भक्तिमय वातावरण बनेगा तो इसकी शुरुआत कर दी हमने।अब इस आग्रह का असर कितना होगा ये तो कल शाम यानि मकर संक्रांति (Makar Sankranti) को शाम 6 बजे ही पता लग पायेगा। इस अपील को सभी लोग सकारात्मक दृष्टि से ही देख रहे है।