सोशल मीडिया पर “बाबा का ढाबा” की वीडियो हुई वायरल, तो सपोर्ट में लोगों की लगी भीड़

आपने आज तक बॉलीवुड में कलाकारों को रातों-रात सुपरस्टार बनकर किस्मत बदलते सुना होगा लेकिन हम आपको बताएंगे किस प्रकार सोशल मीडिया पर वायरल हुई “बाबा का ढाबा” (Baba ka Dhaba) की वीडियो द्वारा रातों-रात किस्मत बदलते हुए।

यह मामला है दिल्ली के मालवीय नगर में “बाबा का ढाबा” (Baba ka Dhaba) नाम से एक छोटी सी स्टॉल चलाने वाले 80 वर्षीय वृद्ध का। किसी ने सोशल मीडिया पर वृद्ध की एक भावुक वीडियो पोस्ट की जिसमें वृद्ध दंपत्ति खाना ना बिकने की वजह से रोते हुए दिखाई दे रहे हैं। दोनों वृद्ध दंपति इस स्टॉल को चलाते हैं। कोरोना कॉल के कारण वृद्ध दंपति गरीबी की मार की चपेट में है।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

इस भावुक वीडियो को सोशल मीडिया पर लोगों का जबरदस्त सपोर्ट मिला और देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गई। लोगों ने इस वीडियो को “तो आप कब जा रहे हैं …? ” के मैसेज के साथ खूब वायरल किया। सोशल मीडिया की ताकत का यह असर हुआ कि “बाबा का ढाबा” (Baba ka Dhaba) पर लोगों की लाइन लग गई। हर आम से खास ढाबा पर खाना खाने के लिए पहुंचने लगे। सन्नाटे में रहने वाली स्टॉल आज गुलजार है।

कुछ सेलेब्स ने तो ट्वीट के जरिए फोटो भेजने के मैसेज भी शेयर किए जिससे लोग और प्रेरित हुए। सोशल मीडिया ने “बाबा का ढाबा” (Baba ka Dhaba) की तकदीर ही बदल दी। कल तक बेबसी के आंसू बहाने वाले बुजुर्ग दंपति के चेहरे पर आज खुशी का ठिकाना नहीं है।


जानकारी के अनुसार वृद्ध का नाम कांता प्रसाद बताया जा रहा है जो दिल्ली के मालवीय नगर में 1990 से ढाबा चला रहे हैं। उनके ढाबे पर चाय, सब्जी, रोटी, पराठे आदि मिलते हैं। तमाम लोगों के सपोर्ट पर बाबा ने मदद के लिए सबको धन्यवाद दिया है।
तो आप कब जा रहे हैं…???

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *